Latest News

मिशन बैंचमार्क–विद्यार्थियों का आत्‍म सम्‍मान बढा है

Neemuch headlines June 19, 2024, 5:39 pm Technology

 नीमच। कलेक्‍टर  दिनेश जैन एवं जिला पंचायत सीईओ  गुरूप्रसाद के मार्गदर्शन में जिले में चलाए गये मिशन बैंचमार्क के तहत सभी शालाओ में  सोहन लाल धानुका फाउण्‍डेशन नीमच व्‍दारा विद्यार्थियों के लिए उपलब्‍ध करवाए गये फर्नीचर का कलेक्‍टर एवं जिला पंचायत सीईओ ने अवलोकन किया तथा छात्र-छात्राओं से फर्नीचर उपलब्‍ध होने से मिली सुविधा के बारे में चर्चा की।

हिंगोरिया, महुडिया, जीरन, बमोरा, चीताखेडा के विद्यार्थियों ने चर्चा में बताया कि अब उनके सरकारी स्‍कूल में भी फर्नीचर पर बैठकर पढाई हो रही है। कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए भी फर्नीचर उपलब्‍ध हो गया है। अब वे प्रायवेट स्‍कूलों की भांति कक्षाओं में फर्नीचर पर बैठकर पढाई कर रहे है। इससे उनका आत्‍म सम्‍मान बढा है। पढाई में भी काफी सुविधा हुई है। ज्ञातव्‍य हो नीमच जिले में जनसहयोग से कक्षा एक से 8वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सभी सरकारी शालाओं में फर्नीचर उपलब्‍ध कराया गया है। अब सरकारी स्‍कूलों के विद्यार्थी भी बेंच पर बैठकर पढाई कर रहे है।

इससे विद्यार्थियों को पढाई में सुविधा के साथ ही उनका आत्‍म सम्‍मान भी बढा है।

Related Post