Latest News

हनुमान जी का प्रिय भोग कैसे बनाएं, अभी नोट करें ये नैवेद्य

Neemuch headlines April 21, 2024, 7:32 am Technology

सामग्री :-

दरदरा पिसा हुआ

3 कटोरी बेसन,

2 कटोरी चीनी

 1/4 कप दूध,

1 छोटा चम्मच इलायची पाउडर,

1/4 कटोरी काजू / बादाम,

मीठा पीला रंग चुटकी भर, तलने के लिए पर्याप्त मात्रा में देसी घी,

5-6 लच्छे केसर,

विधि : -

सबसे पहले बेसन को छान लें। उसमें चुटकी भर मीठा पीला रंग मिलाइए और पानी से घोल तैयार कर लीजिए। अब एक तपेले में पानी एवं शकर को मिलाकर एक तार की चाशनी तैयार कर लें।

चाशनी में थोड़ा- पीला रंग और केसर हाथ से मसलकर डाल दीजिए। ही पिसी इलायची भी डाल दें। एक कढ़ाई में घी गर्म करके छेद वाली स्टील की चलनी या झारे की सहायता से थोड़ी-थोड़ी करके सारे घोल की बूंदी बनाते जाइए और चाशनी में डालते जाइए। जब बूंदी पूरी तरह चाशनी पी लें, तब हाथ पर हल्का-सा घी या पानी लगाकर हल्के से दबाते हुए सभी बूंदी के लड्डू तैयार कर लें। अब लड्डू बनाते समय सभी पर एक-एक काजू अथवा बादाम लड्डू के ऊपर हाथ से दबा दें। घर पर तैयार किए गए इन खास लड्डूओं से हनुमान जी को भोग लगाएं।

Related Post