Latest News

होली पर भांग ठंडाई कैसे बनाई जाती है?

Neemuch headlines March 17, 2024, 2:51 pm Technology

सामग्री: -

500 ग्राम दूध,

2 कप शकर,

2 छोटे चम्मच भांग का चूर्ण,

1/4 कटोरी खरबूजे के बीज,

1/2 कटोरी खसखस,

10-15 बादाम,

100 ग्राम अंगूर,

2 संतरा छिले हुए,

2 चम्मच सौंफ,

1/2 चम्मच इलायची पाउडर,

1 चम्मच गुलाब जल,

4-5 केसर के लच्छे,

1/4 चम्मच काली मिर्च पाउडर।

विधि : -

होली के खास व्यंजनों में शामिल भांग की ठंडाई बनाने के लिए सबसे पहले 2 कप पानी लेकर शकर गला लें। फिर सभी मेवा सामग्री को मिक्स करके 3-4 घंटे के लिए भिगो कर रखें। तत्पश्चात पानी निथारकर मिक्सी में बारीक पीस लें। पतले कपड़े की सहायता से पीसे हुए मिश्रण को छान लें। अब उसमें थोडा पानी, शकर और अंगूर और संतरे मसलते हुए पूरी ठंडाई को छान लें।

ठंडाई छानने के बाद उसमें भांग की दो गोलियां मिलाएं और अच्छी तरह घोंट लें। इसे थोड़ी देर के लिए फ्रिज में रखें। ठंडी होने पर होली स्पेशल लाजवाब भांग ठंडाई को कांच के गिलासों में भरकर पेश करें और रंगबिरंगी होली के पर्व का अपने मित्रों, परिवारजनों और पड़ोसियों के साथ आनंद उठाएं।

Related Post