Latest News

महादेव को अत्यंत प्रिय है भांग का पेड़ा, ऐसे 15 मिनट में तैयार करें ये खास भोग

Neemuch headlines March 8, 2024, 7:10 am Technology

हिंदू धर्म में महाशिवरात्रि का विशेष महत्व है। महाशिवरात्रि को सभी महत्वपूर्ण त्योहार में से एक माना जाता है। साल 2024 को महाशिवरात्रि का त्योहार 8 मार्च को मनाया जाएगा।

इस दिन भक्त भगवान शिव को भांग, धतूरा, बेल पत्र, फल, फूल और मिठाई चढ़ाते हैं। देश भर में महाशिवरात्रि को लेकर अलग ही उत्साह और उल्लास देखने को मिलता है। इस दिन भक्तजन निर्जला व्रत रखते हैं और रात भर जागरण करते हैं। इस दिन भगवान शंकर को प्रसन्न करने के लिए लोग तरह-तरह का भोग भीलगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि भगवान शिव को भांग अत्यंत प्रिय है, तो ऐसे में क्यों ना उन्हें प्रसन्न करने के लिए भांग के पेड़े बनाए जाए।

इसी के साथ चलिए जानते हैं, कि भांग के पेड़ कैसे बनाए जाते हैं

कैसे बनाएं भांग के पेड़े सामग्री:-

1 कप मावा

1/2 कप चीनी

1/4 कप पिस्ता,

कटे हुए 1/4 कप बादाम,

कटे हुए

1/4 कप खसखस

1/4 कप भांग के बीज,

भुने हुए और पिसे हुए 1/4 चम्मच इलायची पाउडर

1/4 चम्मच जायफल पाउडर

1/4 चम्मच केसर

1/4 चम्मच घी

विधि:-

एक कढ़ाई में घी गरम करें। मावा डालकर धीमी आंच पर सुनहरा होने तक भूनें। चीनी, पिस्ता, बादाम, खसखस, भांग के बीज, इलायची पाउडर, जायफल पाउडर और केसर डालकर अच्छी तरह मिलाएं। मिश्रण को ठंडा होने दें। मिश्रण से छोटे-छोटे पेड़े बना लें।

Related Post