Latest News

सोना सस्ता, चांदी का भाव भी घटा, जानें 22 फरवरी की ताजा कीमत

Neemuch headlines February 22, 2024, 12:03 pm Technology

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन आज गुरुवार को सोना चांदी की कीमतों में गिरावट दिखाई दे रही है। आज 22 फरवरी 2024 को सोने चांदी की नई कीमतें जारी हुई। दिल्ली सराफा बाजार में सोना (18 कैरेट) 80/- रुपये प्रति 10 ग्राम, (22 कैरेट) 100/- रुपये और (24 कैरेट ) 110/- रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ती कीमत पर मिल रहा है जबकि चांदी 700/- रुपये प्रति किलोग्राम सस्ती कीमत पर कारोबार करती दिखाई दे रही है।

18 कैरेट सोने का आज का भाव:-

18 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 47,170/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 47,040/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 47,040/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 47,510/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। 57,650/- रुपये है 22 कैरेट सोने की कीमत 22 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 57,650/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 57,500/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 57,500/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 58,000/- रुपये पर ट्रेड कर रही है। 24

कैरेट सोने का लेटेस्ट भाव क्या है? 24 कैरेट सोने की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 62,880/- रुपये, मुंबई सराफा बाजार में 62,730/- रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 62,730/- रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 63,230/- रुपये ट्रेड कर रही है। 1 किलोग्राम चांदी की आज इतनी है कीमत चांदी की कीमत की बात करें तो दिल्ली सराफा बाजार में आज 01 किलोग्राम चांदी की कीमत 75,000/- रुपये है, मुंबई सराफा बाजार और कोलकाता सराफा बाजार में भी चांदी की कीमत 75,000/- रुपये है

जबकि चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 76,500/- रुपये है।

Related Post