इस राज्य में शिक्षक के 6100 पदों पर निकली भर्ती, 12 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, जानें पात्रता और नियम

Neemuch headlines February 8, 2024, 1:04 pm Technology

इस राज्य में शिक्षक के 6100 पदों पर निकली भर्ती, 12 फरवरी से शुरू होंगे आवेदन, जानें पात्रता और नियम रिक्त पदों की कुल संख्या 6100 है।

जिसमें से एसजीटी के लिए 2280, स्कूल असिस्टेंट के लिए 2299, टीजीटी के लिए 1264 और पीजीटी के लिए 215 पद खाली।

आइए जानें कैसे करें आवेदन?

स्कूल शिक्षा विभाग, आंध्र प्रदेश सरकार ने शिक्षक पदों के लिए भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी किया है।

महत्वपूर्ण तारीखें:-

एपी डीएससी टेट एग्जाम का आयोजन 15 मार्च 2024 से लेकर 30 मार्च 2024 तक होगा।

एडमिट कार्ड 5 मार्च को जारी होंगे। 31 मार्च को प्रोविजनल आंसर की जारी होगी।

1 अप्रैल तक ऑब्जेक्शन पोर्टल खुला रहेगा।

2 अप्रैल को उत्तर कुंजी जारी होगी।

7 अप्रैल 2024 को घोषित होंगे। 3 घंटे की परीक्षा में 200 प्रश्न पूछे जाएंगे, कुल अंक 100 होंगे।

रिक्त पदों की संख्या:-

रिक्त पदों की कुल संख्या 6100 है। जिसमें से एसजीटी के लिए 2280, स्कूल असिस्टेंट के लिए 2299, टीजीटी के लिए 1264 और पीजीटी के लिए 215 पद खाली होंगे।

विभिन्न पदों के लिए योग्यता भी अलग-अलग होगी।

निर्धारित आयु सीमा 18 वर्ष से 44 वर्ष है। सरकारी नियमों के तहत आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु में छूट प्रदान किया जाएगा।

Related Post