Latest News

जब भगवान स्वयं प्रेरणा बन जाए तो हर राह आसान हो जाती है दिल्ली के महेश वैष्णव ने हनुमान जी की प्रेरणा से मात्र 109 पेंटिग्स में बनाई संपूर्ण रामायण

Neemuch headlines January 28, 2024, 10:20 am Technology

नई दिल्ली। क्या संपूर्ण रामायण को तस्वीरों के जरिए बयां किया जा सकता है..? आप शायद सोच रहे होंगे कि ये संभव नहीं है। लेकिन दिल्ली के एक जाने-माने पेंटर महेश वैष्णव ने इस असंभव कार्य को संभव कर दिखाया है। जी हां महज 109 तस्वीरों में उन्होंने भगवान श्रीराम के जन्म से लेकर उनके राज्याभिषेक एवं राम मंदिर में स्थापित होने तक की पूरी रामायण को तस्वीरों के जरिए बेहद खूबसूरती से उकेरा है। पेंटर महेश वैष्णव के मुताबिक यूं तो भगवान श्री राम एवं रामायण पर अब तक कई पेंटिंग्स बन चुकी है लेकिन उनका दावा है की संपूर्ण रामायण पर दुनिया में इस तरह की यह अनूठी पेंटिंग है जो अब तक किसी ने नहीं बनाई है। उनकी इस कलाकारी की हर जगह प्रशंसा हो रही है और लोग बड़ी संख्या में उनकी दिल्ली स्थित आर्ट गैलरी को देखने के लिए दूर-दूर से आ रहे हैं।

Related Post