Latest News

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा : पीएम मोदी ने शुरू किया अनुष्ठान, बोले- भावनाओं को शब्दों में बांधना मुश्किल

Neemuch headlines January 12, 2024, 12:46 pm Technology

अयोध्या। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऑडियो संदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि हर किसी को 22 जनवरी का इंतजार है। हर तरफ राम नाम की धूम हैं। हर तरफ प्रभु श्रीराम की भक्ति का अद्भुत वातावरण है। मैं इस समय भावविहोर और भावुक हूं। भावनाओं को शब्दों में कह पाना मुश्किल । उन्होंने कहा कि अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा में केवल 11 दिन ही बचे हैं। मेरा सौभाग्य है कि मैं भी इस पुण्य अवसर का साक्षी बनूंगा। प्रभु ने मुझे प्राण प्रतिष्ठा के दौरान, सभी भारतवासियों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि इसे ध्यान में रखते हुए मैं आज से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहा हूं। मैं आप सभी जनता जनार्दन से आशीर्वाद का आकांक्षी हूं। इस समय, अपनी भावनाओं को शब्दों में कह पाना बहुत मुश्किल है, लेकिन मैंने अपनी तरफ से एक प्रयास किया है। ॥॥ जीवन के कुछ क्षण ईश्वरीय आशीर्वाकी वजानते ही यथार्थ में बदलते ही उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय, राम भक्त मेरे साथ होंगे। उन्होंने कहा कि लोगों से लिखकर अपनी भावनाएं व्यक्त करने को कहा। आपके एक एक शब्द मेरे लिए मंत्र हैं।

Related Post