Latest News

काशी के दशाश्वमेध घाट पर अद्भुत नजारा, 2024 के स्वागत में 1100 दीपों से जगमगाया गंगा तट

Neemuch headlines January 1, 2024, 7:41 am Technology

वाराणसी। काशी 2024 का बाह फैलाकर स्वागत के लिए खड़ा है। नववर्ष के स्वागत के लिए बाबा विश्वनाथ की नगरी हजारों की संख्या में सैलानी गंगा घाट पहुंच चुके है। लोगों का उत्साह देखते ही बनता है, काशी के घाटों पर विशेष पूजा अर्चना के साथ 1100 दीपों को प्रज्वलित करके वर्ष 2024 का स्वागत किया जा रहा है। काशी के दशाश्वमेध घाट पर अद्भुत नजारा है, 2023 की अंतिम रात्रि में गंगा सेवा निधि द्वारा होने वाली विश्व विख्यात मां गंगा की आरती की गई। इस आरती में मां गंगा के तट पर 1100 दीपों से 2024 स्वागतम् लिखते हुए देश की सुख, शांति और समृद्धि की कामना करते दीप दान किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 108 वां मन की बात पूर्ण होने पर भी मां गंगा की आरती में प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी गई। नववर्ष के सूर्य उदय पर मां गंगा की गोद में डुबकी लगा बड़ी संख्या में सैलानी खुद को पवित्र करेंगे। साथ ही वे 2024 वर्ष का स्वागत करेंगे।

Related Post