Latest News

भारत ने चौथे टी20 मैच में ऑस्ट्रेलिया को 20 रनों से हराया, सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त की हासिल.

Neemuch headlines December 2, 2023, 2:16 pm Technology

रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेले गए चौथे मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 20 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ भारत ने पांच मैच की टी20 सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शुक्रवार को चौथे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 154 रन ही बना सकी। भारत के लिए अक्षर पटेल ने तीन और दीपक चाहर ने 2 विकेट लिया। 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही। ट्रेविस हेड और जोश फिलिपे ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी हुई। जोश 7 गेंद में 8 रन बनाकर क्लीन बोल्ड हुए। कुछ देर बाद ट्रेविस हेड भी पवेलियन लौटे। हेड ने 16 गेंद में 31 रन बनाए एरोन हार्डी को अक्षर ने क्लीन बोल्ड किया। बेन 19 रन ही बना सके। टिम डेविड ने 20 गेंद में 19 रन बनाए। मैथ्यू शॉर्ट 19 गेंद में 22 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान मैथ्यू वेड 23 गेंद में 36 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया को आखिरी ओवर में जीत के लिए 31 रन चाहिए थे लेकिन टीम 10 रन ही बना सकी। इससे पहले भारत को यशस्वी जायसवाल और ऋतुराज गायकवाड़ ने अच्छी शुरुआत दिलाई। पहले तीन ओवर सिर्फ यशस्वी ने खेले । भारत ने शुरुआत 6 ओवर में एक विकेट खोकर 50 रन बनाए। यशस्वी 28 गेंद में 37 रन बनाकर आउट हुए। श्रेयस कमाल नहीं दिखा सके और 8 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक रन ही बना सके ऋतुराज 28 गेंद में 32 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद जितेश और रिंकू ने पारी को संभाला जितेश 19 गेंद में 35 रन की दमदार पारी खेलकर आउट हुए। रिंकू सिंह ने 29 गेंद में 46 रन की पारी खेली।

Related Post