Latest News

आज हर घर में विराजेंगे गोवर्धन महाराज, किया गया कई कार्यक्रमों का आयोजन

Neemuch headlines November 14, 2023, 9:18 am Technology

धनतेरस से त्योहारों की शुरुआत हो जाती है. जिन्हें 5 दिनों तक मनाया जाता है. साथ ही इस शुभ अवसर पर अन्नकूट का कई जगह आयोजन किया जाता है. गोवर्धन पूजा शाम साढ़े सात बजे से शुरू की जाती है. इसको लेकर लोगों ने काफी तेजी के साथ सभी तैयारियां कर ली हैं.

इसको लेकर लोगों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं, गोवर्धन की पूजा करने के लिए श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण की गोवर्धन उठाते हुए आकृति गोबर से बनाएंगे इसे खील व सूखे रंगो का प्रयोग करके सजाया जाएगा. आज के दिन न केवल घरों में कार्यक्रम देखे जाते हैं बल्कि स्कूल, कॉलेज व मंदिरों में कार्यक्रम होंगे एसएमबी इटंर कालेज में बड़े स्तर पर गोवर्धन पूजा व प्रसाद वितरण कार्यक्रम होगा. इसके अलावा खैर रोड पर नगला मसानी स्थित गोशाला व नौरंगाबाद स्थित बीदास कंपाउड में महामंडलेश्वर डा. पूजा शुकन पांडेय के निवासी पर बड़े स्तर पर गोवर्धन महाराज सजाए जाते हैं. और उनकी सच्चे मन से पूजा की जाती है.

Related Post