Latest News

आखिरी लीग भी जीतकर भारत ने रचा इतिहास, नीदरलैंड को 160 रन के बड़े अंतर से हराया

Neemuch headlines November 13, 2023, 11:06 am Technology

विश्व कप 2023 में भारत और नीदरलैंड ने लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला 12 नवंबर को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम बैंगलौर में खेला. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और नीदरलैंड के सामने 410 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में नीदरलैंड की टीम 47.5 ओवर में 250 स्कोर पर ही ढेर हो गई. नतीजन, भारतीय टीम ने इस आखिरी लीग मैच को 160 रन से जीत लिया. अब टीम इंडिया सेमीफाइनल में 15 नवंबर को न्यूजीलैंड से भिड़ेगी टीम इंडिया के दिए 411 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम ने पूरा जोश दिखाया, मगर वह 47.5 ओवर में 250 रन पर ही ऑलआउट हो गई. नीदरलैंड की ओर से सबसे बड़ी पारी तेजा निदामनुरु ने खेली, जिन्होंने 39 गेंदों पर 54 रन की पारी खेली. मगर, नीदरलैंड की पारी के दौरान भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया. मगर, गौर करने वाली बात ये रही कि इस मैच में भारत की तरफ से विराट कोहली, रोहित शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव ने भी गेंदबाजी में हाथ आजमाए इतना ही नहीं विराट ने तो 3 ओवर में 13 रन देकर 1 विकेट भी निकाल लिया. और रोहित ने सिर्फ 5 गेंदें डालीं और नीदरलैंड का 10वां विकेट अपने खाते में डाला. जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा ने 2-2 विकेट चटकाए. टॉस जीतकर कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी का फैसला किया. जहां, सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा ने 8 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. शुभमन गिल भी पीछे नहीं रहे और 32 गेंदों पर फिफ्टी पूरी करके आउट हुए.. चिन्नास्वामी के लोकल बॉय विराट कोहली ने 56 गेंदों पर 51 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. इस तरह तीनों बल्लेबाजों के फिफ्टी पर आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने उनका अधूरा काम पूरा किया और सेंचुरी लगाई. जहां, केएल 102 (64) पर पवेलियन लौटे, वहीं अय्यर 128 के स्कोर पर नाबाद रहे. इस तरह टीम इंडिया ने 50 ओवर में 410 रन का टोटल सेट किया है

Related Post