प्रेक्षक जावले ने मनासा में कन्ट्रोल रूमएवं सिंगल विन्डो का किया निरीक्षण, पोस्टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्टर व स्ट्रांग रूम का अवलोकन

Neemuch headlines November 5, 2023, 7:09 pm Technology

नीमच । भारत निर्वाचन आयोग के जनरल आजवर किशन नारायरण राव जावले ने रविवार को मनासा अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय में विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत स्थापित उपखण्ड स्तरीय कन्ट्रोल रूम और सिंगल विन्डो का निरीक्षण किया और कन्ट्रोल रूम में संधारित पंजी का अवलोकन किया।

उन्होने सिंगल विन्डो पर तैनात कर्मचारियों से चर्चा कर, अनुमतियां जारी करने की प्रक्रिया आदि के बारे में जानकारी ली। प्रेक्षक जावले ने मनासा में मतदान दलों को मतदान के लिए वितरित की जाने वाली सामग्री का भी अवलोकन किया। उन्होने मनासा में पोस्टल बेलेट फैसिलिटेशन सेन्टर एवं पोस्टल बेलेट स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कर जायजा लिया।

इस मौके पर जिला आबकारी अधिकारी आर. एनव्यास, एसडीएम पवन बारिया, तहसीलदार बी. के मकवाना उपस्थित थे

Related Post