ग्राम जाट में पागल कुत्ते के आतंक से ग्रामीणों में दहशत का वातावरण, आवारा कुत्तो की हो गई है, भरमार 1 ही दिन में 2 युवाओ और 1 बच्ची को बना लिया है, अपना शिकार।

Neemuch headlines November 5, 2023, 3:11 pm Technology

जाट । इन दिनों जहां एक तरफ क्षेत्र में डेंगू वायरस की दस्तक से आमजन बूरी तरह से त्रस्त एवं खोफ जदा है। एवं प्रशासन द्वारा बिमारी को फैलने से रोकने के लिए हर संभव प्रयास के साथ ही लोगों के स्वास्थ्य एवं सुरक्षा के लिये भी कार्य किए जा रहे है। पिछले कुछ दिनो से जाट क्षेत्र में हर गली मोहल्ले एवं चौराहों पर आवारा बदबूदार सड़ांध मारते खुजली वाले कुत्तो की भरमार देखी जा सकती है। जो आए दिन लोगो पर झपटते रहते है। ऐसे में शुक्रवार दोपहर में एक पागल कुत्ते ने तीन लोगो को अपना शिकार बना लिया जिसमे दो युवक एवं एक बच्ची शामिल है।

पागल कुत्ते ने ग्राम के युवाओ राजूनाथ पिता शम्भूनाथ उम्र 28 वर्ष, लोकेश पिता राजेन्द्र राठोर उम्र 20 वर्ष एवं एक छोटी बच्ची काव्या पिता पंकज राठौर उम्र 4 वर्ष को काटकर बुरी तरह से घायल कर दिया। कुत्ते के हमले मे घायल हुए सभी मरिजो को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाट पर ले जाकर उपचार कराया गया। जहां पदस्थ नर्स तस्लीम अंसारी के द्वारा तिनो घायलो का प्राथमिक उपचार कर एंटी रेबीज के टीके लगाए गए। ग्रामीणों के अनुसार पिछले दिनों रात्रि में किसी बाहरी व्यक्ति के द्वारा छोड़े गए आवारा कुत्तों के कारण ग्रामीणों में भय व दहशत का वातावरण बना हुआ है। ज्ञात रहे कि पागल कुत्ते के काटने से पीड़ित प्रत्येक व्यक्ति को पांच इंजेक्शन लगाने पड़ते हैं

Related Post