बड़ीसादड़ी । शिव महापुराण के छठे दिवस की कथा में व्यासपीठ से स्वामी अनंतराम जी शास्त्री ने शोभनाथ महादेव मंदिर परिसर में समस्त द्वादश ज्योतिर्लिंग की महिमा का विस्तार से वर्णन किया।
साथ ही वर्तमान समय में बालक बालिकाओं के संस्कार निर्माण के साथ ही उन्हें आत्म रक्षा क्षेत्र में मजबूत होने की बात कही। वर्तमान परिस्थितियों अनुसार मोबाइल का उपयोग बहुत आवश्यक है लेकिन इसके दुरुपयोग से अनेक परिवार बिखराव की तरफ बढ़ रहे हैं अतः अवयस्क संतान पर ध्यान रखना चाहिए कि उसके मोबाइल का उपयोग कहीं गलत संगत में जाने में काम नहीं लिया जा रहा हो। साथ ही प्रत्येक सनातन धर्मी को अपने धर्म पर गर्व करना चाहिए। प्रत्येक घर मे वृद्ध माता पिता को खुशहाल रखने पर बल दिया। कथा कार्यक्रम प्रतिदिन 1 से 4 बजे तक चल रहा है। नगर सहित बोहेड़ा, फाचर, उदयपुर, पडेडा, लिंकड़ा छोटीसादड़ी, साटोला, रावतपुरा, करजू, सुल्तानपुरा, हरि सिंह खेड़ा, बम्बोरी आदि अनेक गाँवों के श्रद्धालु उपस्थित हो रहे है।
कथा कार्यक्रम के दौरान कई श्रद्धालुओं ने व्यास पीठ पर स्वामी अनंतराम जी शास्त्री का पुष्प माला, शॉल उपरना आदि से अभिनंदन किया। महादेव महिला मंडल एवं नगरवासियों के संयुक्त सहयोग से जारी सप्तदिवसीय कथा का विश्राम रविवार वैदिक विधान से यज्ञ हवन के बाद होगा ।
कथा कार्यक्रम के अंत में शिव महापुराण पोथी की आरती कर प्रसाद वितरण किया गया।