फेसीलीटेशन सेंटर नई प्रक्रिया इसे अच्छे से समझें और प्लानिंग के साथ काम करें उप जिला निर्वाचन - अधिकारी चौहान, डाक मतपत्र फेसीलीटेशन सेंटर के प्रांरभ करने हेतु प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

Neemuch headlines November 4, 2023, 7:00 pm Technology

मन्दसौर । विधानसभा निर्वाचन 2023 अंतर्गत जिले में निर्वाचन प्रक्रिया को संपादित कराने वाले मतदानकर्मियों सहित अन्य डाकमत पत्र से मतदान करने की सम्पूर्ण प्रक्रिया हेतु कार्य कर रहें शासकीय अधिकारी-कर्मचारियों का प्रशिक्षण सुशासन भवन सभागृह में मास्टर ट्रेनर्स डॉ. जे.के. जैन एवं अन्य सहायक मास्टर ट्रेनर्स के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया हैं।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विशाल सिंह चौहान एवं नियुक्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थें।

प्रशिक्षण में अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी  विशाल सिंह चौहान द्वारा बताया गया कि डाक मतपत्र हेतु फेसीलीटेशन सेन्टर की प्रक्रिया एक नई प्रक्रिया हैं इसके संचालन की सारी प्रक्रिया को सभी अच्छे से समझें सभी प्लानिंग के साथ काम करें मन में कोई शंका न रखें। प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स द्वारा बताया गया कि जिले की विधानसभा क्षेत्र हेतु विकासखण्ड अनुसार मतदानकर्मीयों का प्रशिक्षण शासकीय महाविद्यालय पर 05 से 11 नवम्बर को आयोजित किया जायेगा।

जिसमें प्रशिक्षण में उपस्थित सभी मतदानकर्मी के लिये डाक मतपत्र हेतु फेसीलीटेशन सेन्टर बनाया जायेगा जिसमें वे अपना डाक मतपत्र से मतदान कर सकेंगे। यह फेसीलीटेशन सेन्टर प्रत्येक रिटर्निंग कार्यालय में भी बनाया जायेगा। जिसके संचालन हेतु सभी अपनी-अपनी तैयारियाँ पूर्ण कर लेवें।

Related Post