आपराधिक प्रकरण का विज्ञापन प्रत्याशियों को इन तिथियों में जारी करना होगा, प्रथम प्रकाशन 2 से 6 नवम्बर, द्वितीय प्रकाशन 7 से 10 नवम्बर और तृतीय प्रकाशन 11 से 15 नवम्बर तक

Neemuch headlines November 4, 2023, 5:45 pm Technology

नीमच । माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा समय- समय पर दिये गये निर्णयों के परिप्रेक्ष्य में निर्वाचन लड़ रहे अभ्यर्थियों एवं राजनैतिक दलों से अपेक्षा है कि आपराधिक इतिहास का विवरण सर्वसाधारण की जानकारी के अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफार्म, टीवी चैनल एवं समाचार पत्रों में प्रकाशित की जाएगी। प्रथम प्रकाशन अभ्यर्थिता वापसी दिनांक से 4 दिवस के अन्दर (2 नवम्बर से 6 नवम्बर के मध्य), द्वितीय प्रकाशन 7 नवम्बर से 10 नवम्बर के मध्य और तृतीय प्रकाशन 11 नवम्बर से प्रचार समाप्ति तक (मतदान दिवस 17 नवम्बर से दो दिवस पूर्व दिनांक 15 नवम्बर तक ) किया जाना है। आयोग के दिशा-निर्देशानुसार क्षेत्र में सर्वाधिक पढे जाने वाले समाचार पत्र एवं सर्वाधिक देखे जाने वाले टीवी चैनल पर प्रकाशित एवं प्रसारित किया जाना होगा।

Related Post