स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत दिव्यांग मतादाता जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमे वृद्धजन ,श्रवण बाधित(मुखबधिर) दिव्यांगजनों में मतदान के प्रति दिखा उत्साह

Neemuch headlines November 3, 2023, 6:52 pm Technology

नीमच। दिनांक 03/11/2023 को विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत कलेक्टर दिनेश जैन एवं जिला निर्वाचन अधिकारी व अपर कलेक्टर नेहा मीना के मार्गदर्शन में जिला स्वीप नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ गुरु प्रसाद व सहायक नोडल एवं अतिरिक्त सीईओ उपसंचालक सामाजिक न्याय विभाग अरविंद डामोर के निर्देशानुसार सामाजिक न्याय विभाग एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र द्वारा डे-केयर सेन्टर पर वरिष्ठजन श्रवण बाधित दिव्यांग जनों का पुष्पहार पहना कर सम्मान किया जाकर मतदान के संबंध में सभी वरिष्ठ जनों को शपथ दिलाई गई। वरिष्ठ जनों द्वारा मतदान करने के संबंध में अपील की गई हैं तथा श्रवण बाधित दिव्यांग जनों द्वारा सांकेतिक भाषा में शपथ ली गई है। दिव्यांग /वृद्धजन मतादाताओ हेतु सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग नीमच एवं जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र नीमच द्वारा मतदान हेतु स्वीप प्लान के तहत मतदान जागरूकता अभियन चलाया गया ।

वृद्धजन, श्रवण बाधित (मुखबधिर) दिव्यांगजनों में उत्साह का माहौल था वृद्धजन एवं श्रवण बधिर (मुखबधिर) दिव्यांगो ने भी बढ़चढ कर मतदान हेतु भाग लेने के लिए प्रेरित हुए और सभी ने मतदान करने के लिए शपथ भी ली एवं जिले के सभी दिव्यांगजनक /वृद्धजनो से मतदान करने के लिए अपील की जागरूकता अभियान के दौरान दिव्यांग वृद्धजन मतादाताओ को मतादान करने हेतु प्रेरित किया जिसमे सभी दिव्यांग / वृद्धजन उपस्थित रहे।

Related Post