नीमच मे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने विशाल आमसभा को संबोधित कर कांग्रेस के उम्मीदवारो को जीताने की अपील की

Neemuch headlines November 3, 2023, 6:07 pm Technology

यह चुनाव उम्मीदवार या पार्टी का नही होकर प्रदेश के विकास का चुनाव है- कमलनाथ

सिंगोली। मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ 3 नवम्बर को हेलीकॉप्टर से नीमच पहूँचे और एक विशाल आमसभा को संबोधित करते हुए जिले की तीनो सीटो पर कांग्रेस के उम्मीदवारो को विजयी बनाने की अपील की। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ दोपहर मे नीमच पहुंचे हेलीपेड पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया जिला प्रभारी नुरीखान सहित तीनो उम्मीदवार उमराव सिंह गूर्जर नरेंद्र नाहटा और समंदर पटेल राजकुमार अहीर ने स्वागत अभिनंदन किया हेलीपेड से कमलनाथ सीधे सभा स्थल पहुंचे जहां कांग्रेस जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया बृजेश मित्तल राजकुमार अहीर तरूण बाहेती मंगेश संघाई सहित जिले एवं मण्डलम के पदाधिकारियो ने कमलनाथ का स्वागत अभिनंदन किया। सभा मे बोलते हुए कमलनाथ ने कहा की यह चुनाव बड़ा महत्वपूर्ण चुनाव है। इसे आप सिर्फ किसी उम्मीदवार या दल का चुनाव ना समझे यह प्रदेश मे विकास का चुनाव है यह चुनाव सत्ता का नही सच्चाई का चुनाव हे। इसलिए आप बहुत सोच समझकर अपना मतदान करे हमने 15 माह की सरकार मे जनहीत की अनेक योजनाएं दी कन्यादान योजना मे राशी बढ़ाई पेन्शन बढ़ाई अतिवृष्टी हुई तो भरपूर मुआवजा दिया वो भी बिना किसी सर्वे के प्रदेश मे एक हजार गौशाला खोलकर गौ माता की सेवा करने का प्रयास किया। हमने नीमच मे मेडीकल काॅलेज दिया तथा शुद्ध का युद्ध चलाकर मिलावट खोरो के खिलाफ कार्रवाई की उसके अलावा सबसे बड़ी बात यह की हमारी सरकार ने उद्योगपतियो को प्रदेश मे निवेश के लिए राजी किया और यहां लाकर प्रदेश मे उधोग लगाने का काम शुरू किया परन्तु इस बीच हमारी सरकार को गिराकर भाजपा ने प्रदेश के तेजी से बढ़ते विकास पर ब्रेक लगा दिया इतना ही नही प्रदेश मे शिक्षा, चिकित्सा, सड़क, सुरक्षा, ओर अर्थ व्यवस्था को पुरी तरह चौपट करके रख दिया। शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता को मूर्ख बनाते हुए अनेक योजनाओ की सिर्फ घोषणाएं कर लोगो को भ्रमित करने का काम किया जबकी कांग्रेस घोषणा नही प्रदेश के विकास हेतू वचनबद्ध है। हमने जो वचन पत्र जारी किया हम उस पर खरे उतरेगे आप नीमच जिले के वासियो से मेरी अपील हे की आप यहां की तीनो सीटो पर कांग्रेस के उम्मीदवारो को विजयी बनाकर भेजे हम सब मिलकर नीमच जिले सहित पुरे प्रदेश मे विकास के नए आयाम स्थापित करेगे। सभा को जिलाध्यक्ष अनिल चौरसिया नरेंद्र नाहटा उमराव सिंह गूर्जर समंदर पटेल ने भी संबोधित किया सभा का संचालन प्रभारी नुरीखान ने किया आभार जिलाध्यक्ष ने माना।

Related Post