कमलनाथ की आमसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु गांव-गांव, घर- घर दी जा रही दस्तक

Neemuch headlines November 2, 2023, 6:40 pm Technology

चीताखेड़ा । कृषि क्षेत्र में नई क्रान्ति लाने वाले दूर द्रष्टि निकट इरादा रखने वाले अन्न दाताओं पालनहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी की कल दिवस 3 नवम्बर 2023 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे मेसी शोरूम के पास स्थित अंबेडकर सर्किल नीमच में नीमच विधानसभा क्षेत्र से विधायक पद हेतु कांग्रेस अधिकृत प्रत्याशी उमराव सिंह गुर्जर, मनासा विधायक प्रत्याशी नरेंद्र नाहटा, जावद विधानसभा क्षेत्र से विधायक प्रत्याशी समंदर पटेल के समर्थन में विशाल आमसभा को संबोधित करने आ रहे हैं। आमसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु अब नेताओं के अलावा छोटे छोटे गांव के कांग्रेस पार्टी का आम कार्यकर्ता भी घर घर निमंत्रण देने निकल पड़े है।

उपरोक्त जानकारी सेक्टर प्रमुख युगल किशोर टेलर ने प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए बताया है कि नीमच में विशाल आमसभा को ऐतिहासिक बनाने हेतु जिले के कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता सभी अपने अपने स्तर पर भीड़ जुटाने के लिए महिलाएं भी बढ़- चढ़कर हिस्सा बनी हुई है। ब्लॉक महिला कांग्रेस कमेटी जीरन अध्यक्ष श्रीमती सुमित्रा मांगरिया, सेक्टर प्रमुख अनिल एवं सेक्टर प्रमुख लखमीचंद मीणा अपनी महिला टीम को लेकर घर घर हाथ जोड़कर विनती कर रही है कि किसानों का कर्जा माफ करने वाले, नारी सम्मान योजना में 1500 रुपए हर महीने खाते में जमा करने वाले, 100 युनिट तक बिजली माफ और 200 यूनिट तक हाफ, किसानों के कुएं का 5 हासपावर तक बिजली माफ, पुरानी पेंशन योजना लागू, किसानों के मुकदमे वापस, बकाया बिजली बिल माफ, 500रुपए में गैस सिलेंडर सस्ता सरकार बनते ही करने हेतु वचन बद्ध कमलनाथ जी नीमच पधार रहे हैं। जिनके स्वागत करने चलना है। वहीं इसी तरह चैनपुरा डेम के ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जीरन सचिव चांदमल मीणा, आईटी सेल सचिव रामलाल मीणा, कांग्रेस आई टी सेल एवं सोशल मीडिया उपाध्यक्ष लखमीचंद मीणा, राजमल मीणा, सुंदरलाल मीणा, ईश्वर लाल मीणा, जसवंत मीणा, धनराज मीणा, मनोहर लाल मीणा, हिम्मत लाल मीणा, भेरुलाल मीणा सहित अन्य वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की टीम भी किसी से पीछे नहीं है वो भी अपने स्तर पर पीले चांवल लिए घर घर निमंत्रण दे रहे हैं। ग्रामीण क्षेत्रों में कमलनाथ जी की आमसभा को लेकर कांग्रेसी खेमे के अलावा हर आम मतदाताओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है।

Related Post