नीमच : स्थानीय ग्राम कनावटी स्थित बालकवि बैरागी शिक्षा महाविद्यालय में शिक्षिका गणों द्वारा बड़ी धूमधाम से करवा चौथ का पर्व मनाया गया. इस अवसर पर छोटे-छोटे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं एक दूसरे को शुभकामनाओं का आदान प्रदान किया गया. इस अवसर पर डॉक्टर माधुरी चौरसिया ने कहा भारतीय संस्कृति में रिश्तो का बहुत महत्व है | पति- पत्नी का रिश्ता एक ऐसा रिश्ता है जो बहुत ही कोमल है | और इस समय-समय पर स्नेह प्यार और मोहब्बत के जल से सींचते रहना चाहिए | करवा चौथ इसी भावना से ओत प्रोत एक पर्व है जिससे पति-पत्नी का रिश्ता गहरा होता है. इस अवसर पर डॉ दुर्गा चौहान, रिचा सक्सेना, राजुल पोखरणा, दीपा सिंह, ऊष्मा देशपांडे, सीमा गुप्ता, शिल्पा सोनी, प्रियंका राठौर सुनीता गोयल, कांता मेघवाल एवं कल्पना चौरसिया सहित बड़ी संख्या में महिलाएं एवं छात्राएं उपस्थित थी ।