राष्ट्रीय स्तरीय साहसिक गतिविधि शिविर दिनांक 25 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक होशंगाबाद जिले के पचमढ़ी में आयोजित किया गया था पचमढ़ी को मध्य प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी भी कहा जाता है जहां पर पूरे भारतवर्ष के ट्रेनिंग सेंटर है जहा पर ट्रेनिंग दी जाती है जहां भारतीय सेना का सेना शिक्षा कोर का भी एक बहुत बड़ा ट्रेनिंग सेंटर है। वही मध्य प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण अकादमी भी है। मध्य प्रदेश की हाईएस्ट सबसे ऊंची चोटी धूपघड़ है। यह कैंप राष्ट्रीय साहसिक गतिविधि प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें मध्य प्रदेश, सैनिक स्कूल नालंदा बिहार, राजस्थान, महाराष्ट्र, एवं केरला राज्यों से 350 छात्र-छात्राओं ने इस शिविर में भाग लिया। एलओसी धनराज सैनी, इंस्ट्रक्टर रामरतन मवासी, खुमान कलाम, द्वारा छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण किया गया, जहां मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए मंदसौर सेंट थॉमस सीनियर सेकेंडरी स्कूल के 35 छात्र छात्राएं एवं लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल क्रमांक 2 के 2 एनसीसी कैडेट, एपीसी स्कूल प्रतापगढ़ से 8 छात्र छात्राएं, ने इस शिविर में भाग लिया। कैंप के दौरान प्रतिदिन 10 से 20 किलोमीटर पैदल ट्रैकिंग करवाई गई रॉक क्लाइंबिंग, रैपिंग, वेली क्रॉसिंग, जिपलाइन, स्काई साइकलिंग, 32 ऑप्टिकल्स वोटिंग, राइफल शूटिंग, आर्चरी, 7 दिन में कुल 70 किलोमीटर की पैदल ट्रैकिंग करवा कर इस राष्ट्रीय शिविर को संपन्न किया गया । अंत में ग्रैंड कैंप फायर आयोजित किया गया जिसमें सभी छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। शिविर में सबसे कम उम्र की बालिका बतुल धुधवाला, 7 वर्ष की जिसने 25 किलोमीटर का ट्रैकिंग चौरागढ़ महादेव पैदल पूर्ण कर इस शिविर को सफल बनाया । सभी छात्र छात्राओं ने साहसिक गतिविधि शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। ग्रुप लीडर अक्षत शर्मा, दर्शील शर्मा, पुष्पेंद्र राजपूत, अहम भूमिका निभाई। टूप कमांडर डॉ विजय सिंह पुरावत ने बताया कि यह सभी छात्र माउंटेनियर एवं टूप कमांडर जितेंद्र कनौजिया, एवं गर्ल्स इंस्ट्रक्टर नेहा शर्मा, के नेतृत्व में शिविर को पूर्ण किया यह सभी छात्र 1 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे मंदसौर पहुंचें इस अवसर पर सेंट थॉमस विद्यालय प्राचार्य सिस्टर ज्योतिस, विद्यालय मैनेजर फादर लॉरेंस, जिला मंदसौर माउंटेनियरिंग संगठन के संरक्षक डॉ. क्षितिज पुरोहित, कुलदीप सिंह सिसोदिया, पदेन उपाध्यक्ष विजेंद्र देवड़ा, कार्यकारी अध्यक्ष विजय सिंह पुरावत, उपाध्यक्ष विश्व मोहन अग्रवाल, सचिन जैन, राकेश श्रीवास्तव, माउंटेनियर जेनिश बर्दिया सहसचिव, कोषाध्यक्ष धीरज शुक्ला, ललित कुमार परमार, आदि ने बधाई दी एवं छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की।