रतनगढ़ । विधानसभा चुनावो की मतदान तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं का जोश भी बढ़ता जा रहा है। सुदूर ग्राम झांतला से रतनगढ़ तक पार्टी प्रत्याशी समंदर पटेल की सादगी और सहजता का जमकर जादू चला। और जनसंपर्क में सैकड़ों की संख्या मे जुटकर लोगों ने जावद की आबोहवां में बदलाव के पूरे संकेत दे दिए। पटेल मंगलवार को रतनगढ़ में पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार गर्मजोशी से स्वागत अभिनंदन किया। इस दौरान श्री पटेल ने कार्यकर्ताओं के साथ प्रमुख बाजारों के साथ आवासीय बस्तियों में पहुंचकर हर व्यक्ति से मैल मिलापकर आशीर्वाद पाया। इस दौरान कार्यकर्ताओ का जोश भी देखते ही बन रहा था। किसी ने माला तो किसी ने साफा बंधवाकर अपने चुनावी मूड को साफ कर दिया। जहां बोहरा समुदाय के लोगों द्वारा हनुमान जी की तस्वीर भेंटकर श्री पटेल का स्वागत अभिनंदन किया गया। तो मुस्लिम समाज, सोलंकी समाज, छपरिबंद समाज व रैगर समाज के लोगों द्वारा भी जोरदार स्वागत किया गया। इस दौरान सभी प्रमुख नेता व बडी संख्या में कार्यकर्ताओं का हुजूम पूरे समय श्री पटेल के साथ मौजूद रहे। कांग्रेस जिंदाबाद, कमलनाथ जिंदाबाद के नारों के साथ नगर के सभी प्रमुख मार्गों से जनसम्पर्क के पश्चात कार्यकर्ता नीमच सिंगोली रोड पर पहुंचे। जहां चुनाव कार्यालय खोला गया। इस मौके पर वक्ताओं ने संबोधन में कहा कि विजयश्री हमारे सामने है। बस एकजुटता दिखाने की आवश्यकता है। भाजपा ने हर बार हमारी फूट का फायदा उठाया। लेकिन इस बार हम उन्हें कोई मौका नहीं देंगे। और एकजुटता से पटेल को भोपाल व सखलेचा को नोएडा भेज कर ही दम लेंगे। इस दौरान सभी ने अपने हाथ खड़े कर नारेबाजी के साथ पटेल के प्रति पूर्ण समर्थन जताया। अपने संबोधन में समन्दर पटेल ने क्षेत्र के पिछड़े पन के लिए विधायक सखलेचा को पूरी तरह से जिम्मेदार बताते हुए कहा कि अपने 18 साल के कार्यकाल में लोगों को केवल सपने दिखाए गए। उन सपनों को धरातल पर उतारने की दिशा में कोई प्रयास नहीं किए गए। उद्योगों के नाम पर किसानों की जमीनो को कौड़ियों के दाम मे छीन ली गई। और केवल जापानी जूमलो से झूठी वाह वाही लूटने का काम कर जनता को बरगलाया गया। जनता को न तो रोजगार दिया गया और न क्षेत्रीय विकास के लिए सीएसआर फंड से एक ईंट ही लगवाई गई। जबकि इस फंड को क्षेत्र के विकास पर खर्च करने का पूरा प्रावधान है। सभा में वरिष्ठ कांग्रेस नेता धनराज सोलंकी, भंवरलाल मारु, जनपद सदस्य अर्जुन गुर्जर, वरिष्ठ कांग्रेस नेता ओमप्रकाश बाल्दी, यजदानी वकिल, फिरोज पठान, बलवंत वर्मा, लक्ष्मीनारायण सोलंकी, मुजीबुर्रहमान, बालकिशन धाकड़, जावद ब्लॉक अध्यक्ष ओमप्रकाश राव, रतनगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष गोविंदसिंह राजपूत सांडा, शब्बीर भाई बोहरा, मनोहर लढा, पप्पू बन्ना बांगरेड, प्रकाश चौबे, अल्प संख्यक ब्लॉक अध्यक्ष गब्बर भाई, नानालाल चारण, एस.पी. व्यास, रतनगढ़ नगर कांग्रेस अध्यक्ष युसूफ भाई बोहरा, अर्जुन बैरागी, ब्लॉक महामंत्री प्रीतम सोलंकी, सुरेश तावड़, ललित चौबे सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। इससे पूर्व सोमवार रात झांतला में भी कांग्रेस कार्यालय का शुभारम्भ किया गया। रास्ते में जनसंपर्क के दौरान समाज के हर तबके के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। झांतला मे भूपेंद्र शर्मा, रोशन राठौर, जनपद सदस्य राजेश शर्मा, राहुल जैन, प्रभुलाल रैगर, वरिष्ठ नेता प्रकाश रांका, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़ आदि ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। पार्टी प्रत्याशी ने सखलेचा पर जावद क्षेत्र को दलाली का अड्डा बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार बनने पर किसानों को एनडीपीएस की धारा 8/29की दहशत से पूरी तरह से मुक्ति दिलाई जाएगी। क्षेत्र में बड़े उद्योग लगवा कर बेरोजगारी को खत्म किया जाएगा। कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता माणक जैन, धनपाल जैन, घीसा लाल धाकड़ बरड़ावदा, जनपद सदस्य बाल किशन धाकड़, ब्लॉक अध्यक्ष सुनील जैन, एम. डी. मंसूरी सहित आस पास के ग्रामीण इलाकों से बड़ी संख्या में पंच पटेल व कार्यकर्ता शामिल थे। गौरतलब हैं। कि सोमवार सुबह अठाना में व्यापक जन समर्थन के साथ कांग्रेस कार्यालय खोला गया था। पार्टी की नीतियों और प्रत्याक्षी पटेल से प्रभावित होकर भाजयुमो नेता प्रहलाद जैन ने कांग्रेस का दामन थामा जो भाजपा के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उनके पिता पारस जैन क्षेत्र में भाजपा के एक बड़े आधार स्तंभ माने जाते थे।