जीरन । शासकीय महाविद्यालय जीरन में प्रभारी प्राचार्य प्रो. दिव्या खरारे के निर्देशन में स्वामी विवेकानंद मार्गदर्शन योजना के तहत एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रा. से. यो. प्रभारी डॉ. ज्ञान सिंह बघेल द्वारा बताया गया कि प्रतिवर्ष 1 नवंबर को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस मनाया जाता है, 1 नवंबर 1956 को मध्यप्रदेश का गठन हुआ था। राज्य पुनर्गठन आयोग ने राजधानी के लिए जबलपुर का नाम सुझाया था, लेकिन भोपाल में बिल्डिंगे ज्यादा थी, जो सरकारी काम के लिए उपयुक्त थीं। इस वजह से भोपाल को एमपी की राजधानी के तौर पर चुना गया था। मध्य प्रदेश का पुराना नाम मध्य भारत है। मध्य प्रदेश को अन्य से भी जाना जाता है। जैसे कि - हृदय प्रदेश, लघु भारत, सोया प्रदेश, सोयाबीन स्टेट, टाइगर स्टेट | 1956 से पहले मध्य भारत के नाम से जाना जाता था इस कार्यक्रम का संचालन टी.पी.ओ डॉ. सोनम घोटा द्वारा किया गया और आभार डॉ भावना नागर द्वारा दिया गया इस अवसर पर समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे यह जानकारी मीडिया प्रभारी प्रो. रणजीत सिंह एवं डॉ. हेमलता जोशी द्वारा दी गई।