कुकडेश्वर मण्डल में भाजपा प्रत्याशी मारू का तुफानी जनसंपर्क

Neemuch headlines November 1, 2023, 3:46 pm Technology

मनासा। मनासा विधानसभा से अनिरूद्ध (माधव) मारू को एक बार पुनः विधायक बनाना है जो क्षेत्र की जनता की आवाज विधानसभा में उठाए। मनासा को सिविल हास्पीटल, सिंचाई योजना, हर घर नल से जल जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजना को आगे भी मनासा में ला सके। विधायक मारू ने 5 साल के विधायकी कार्यकाल में 4 हजार करोड का विकास कराया और उसकी जानकारी जनता के बीच रखी। आज से पहले किसी विधायक ने ऐसा नहीं किया। यह बात कुकडेश्वर मण्डल के देवदुर्लभ मतदाता बंधुओं का कहना था। बुधवार को भाजपा प्रत्याशी श्री मारू ने कुकडेश्वर मंडल के ग्रामीण क्षेत्र में तुफानी जनंसंपर्क किया। इस दौरान उन्हें मतदाताओं का भरपुर आशीर्वाद चाहिए। रूपपुरा से श्री मारू ने अपने जनसंपर्क की शुरूआत की। मंडल अध्यक्ष मदनलाल रावत और विधानसभा प्रभारी सहित अन्य पार्टी पदाधिकारी की उपस्थिति में ने मारू ने मंडल के रूपपुरा ब्लाक, साकरियाखेड़ी, रामनगर, कोराखेड़ी, सुवासरा छोटा खुर्द, सुवासरा बुजुर्ग, पालरी सहित अन्य गांव का दौरा कर मतदाताओं से संवाद कर भाजपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की। श्री मारू को युवाओं से लेकर बुजुर्ग आाशीर्वाद दाताओं और माता बहनों का भरपुर समर्थन मिल रहा हैं। कार्यकर्ताओं का उत्साह बता रहा एक बार फिर भाजपा जीत की अग्रसर है।

Related Post