नीमच । भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई जी पटेल की जयंती सीआरपीएफ स्थित पटेल स्मारक पर उत्साह के साथ मनाई। इस अवसर पर भाजपा उम्मीदवार दिलीपसिंह परिहार ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पमाला अर्पित कर उन्हें स्मरण करते हुए उनके जीवन पर प्रकाश डाला। कहां की सरदार पटेल ने देश के एकीकरण के लिएजो परिश्रम और पुरुषार्थ का त्याग किया वह आज भी हमारे लिए आदर्श प्रेरणादाई कम है। सरदार पटेल के त्याग को भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश जैन बीजेपी मंडल अध्यक्ष मोहनसिंह राणावत, योगेश जैन, दारा सिंह यादव, राजेश पाटिदार, सुनील कटारिया, हेमलता धाकड़, विनोद शर्मा, जिनेन्द्र मेहता रामगोपाल पाराशर, विनोद नागदा, विनीत सेठिया, आदित्य मालू विनीत पाटनी मुरली कुंगर सहित बीजेपी कार्यकर्ता मौजूद थे।