Latest News

स्वर्णकार समाज़ मनासा ने मनाया अजमीढ़ जयंती महोत्सव, नगर मे निकला चल समारोह विभिन्न प्रतियोगिताए सम्पन्न

Neemuch headlines October 30, 2023, 9:06 am Technology

मनासा। मंदिरो की नगरी मनासा मे महाराज अजमीढ़ जयंती के उपलक्ष्य मे सोनी समाज़ द्वारा नगर मे चल समारोह निकाला गया जिसमे महाराज अजमीढ़ जी पालकी मे विराजमान थे। चल समारोह नारसिंघी माता मंदिर से मुख्य बाजार होते हुए द्वारिकापुरी धर्मशाला मे पहुचा। धर्मशाला मे महिलाओ द्वारा गरबा रास किया गया एवं छोटे बच्चो के लिए चेयर रेस व चित्रकला प्रतियोगिता रखी गयी। जिसमे चेयर रेस मे प्रथम अपेक्षा सोनी द्वितीय अथर्व सोनी व तृतीय मीतांश सोनी रहे व चित्रकला मे प्रथम यशवी सोनी, द्वितीय हिमाक्षी सोनी व तृतीय आरोही सोनी रही जिन्हे नवयुवक मंडल द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। साथ ही शिक्षा के क्षेत्र मे प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्व. कैलाश चंद्र जी सोनी व स्व. नंदकिशोर जी सोनी की स्मृति मे जांगलवा परिवार द्वारा सम्मानित किया गया। एवं समाज़ के प्रतिभाशाली सदस्य साधना सोनी को शिक्षा के क्षेत्र मे तथा आशुतोष सोनी को एल्बम लॉन्च, शकुंतला जी सोनी को सामाजिक कार्य हेतु शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। स्वर्णकार समाज़ के इस कार्यक्रम मे समाज़ के जिलाध्यक्ष राधेश्याम सोनी समाज़ के वरिष्ठजन बंशीलाल सोनी, राधेश्याम सोनी, रमेश सोनी, चंद्रशेखर सोनी, मनोहर सोनी, श्रीमती सावी सोनी मंचासीन रहे एवं नवयुवक मंडल के पदाधिकारी अभिषेक सोनी, अजय सोनी, प्रद्युमन सोनी, स्वर्णिम सोनी, योगेश सोनी, पंकज सोनी व कार्यकारिणी सदस्य सहित सभी समाज़ जन मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रविन्द्र सोनी द्वारा किया गया एवं आभार अनिल सोनी द्वारा व्यक्त किया गया।

Related Post