जीरन। नेहरू युवा केंद्र नीमच के छः वोलेंटियर जिला युवा अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में और जिले का नेतृत्व करते हुए धीरज बैरागी के साथ मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत नीमच जिले के छः युवा ट्रेन के माध्यम से कलश में मिट्टी लेकर दिल्ली को रवाना हुए जहां देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 31 अक्टूम्बर को देश भर से आए युवाओं को संबोधित करेंगे और एक अमृत वाटिका बनाई जाएगी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 103 वे मन की बात में इस अभियान की बात कही जिसमे मिट्टी को नमन वीरो को वंदन थीम के माध्यम से अभियान चलाया, जिसके तहत देश के लिए अपने प्राणों का बलिदान देने वाले 'वीरों' को सम्मानित किया जा रहा है. इस अभियान के तहत देशभर के 766 जिले के 4419 ब्लॉकों के वोलेंटियर कार्यक्रम में शामिल होगे यही नीमच जिले से धीरज बेरागी, कुलदीप राठौर, वैभव (आनंद) मरच्या, मनीषा जोशी, अजय सेन, विकास सिंह यादव भी इस कार्यक्रम में पहुचेगे. कार्यक्रम के दौरान देश के हर कोने से मिट्टी एकत्र की गई, जिसे एक कलश में रखकर 'आजादी का अमृत महोत्सव के समापन यानी 31 अक्टूबर को अमृत वाटिका और अमृत महोत्सव स्मारक में स्थापित किया जाएगा ।
इस कार्यकृत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 अक्टूबर, 2023 को दिल्ली में 'मेरी माटी मेरा देश' अभियान के समापन समारोह में शामिल होंगे. यह कार्यक्रम नई दिल्ली के कर्तव्य पथ पर होगा. कार्यक्रम सुबह 10:30 बजे शुरू होगा और देर शाम तक चलेगा. दोपहर करीब 12 बजे से 2 बजे तक एक सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें सभी आमंत्रित रहेंगे. शाम 4 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमृत कलश यात्रियों और राष्ट्र को संबोधित करेंगे।