सिंगोली। मध्यप्रदेश की अंतिम विधानसभा सीट जावद इस समय पुरे प्रदेश मे जबरदस्त सुर्खियो मे बनी हुई है। क्योकिं भाजपा ने यहां पांचवी बार ओमप्रकाश सकलेचा को मैदान मे उतारा हे तो कांग्रेस ने इस सीट पर पिछले 20 वर्षो के सुखे को समाप्त करने की सोच के साथ इन्दौर के बड़े व्यापारी समंदर पटेल को भाजपा से कांग्रेस मे लाकर टिकिट देते हुए मैदान मे उतारा है। हालंकी दोनो ही दलो के अधिकृत उम्मीदवारो का जबरदस्त विरोध हो रहा है। और दोनो ही दल मे बगावत हो रही है।
भाजपा के ओमप्रकाश सकलेचा का विरोध करने के लिए युवा पूरण अहीर निर्दलीय फार्म भरकर सकलेचा का विजयी रथ रोकने के लिए मैदान मे आ गए है। तो कांग्रेस मे भी बगावत कोई कम नही हे यहां पर बाहरी प्रत्याशी समंदर का विरोध करने के लिए स्थानीय नेता राजकुमार अहीर सत्यनारायण पाटीदार बालकिशन धाकड तीनो एक जाजम पर आते दिखाई दे रहे है। और बाहरी का रास्ता रोकने की पुरी तैय्यारी इन तीनो ने मिलकर करली है। जहां तक मिल रही जानकारी के अनुसार तीनो नेताओ की सहमति से राजकुमार अहीर सोमवार को नीमच मे अपने निजी कार्यालय से कार्यकर्ताओ के काफिले के साथ जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंच कर फार्म भरेगे। वही भाजपा के ओमप्रकाश सकलेचा भी अपने हजारो समर्थको के काफिले के साथ सोमवार को ही जिला कलेक्टर के समक्ष अपना नामंकन दाखिल करेगे। जैसा की हम पहले भी हमारे समाचारो मे बता चुके हे की जावद विधानसभा क्षैत्र पुरे प्रदेश की सबसे हाॅट सीट रहेगी जिस पर पुरे प्रदेश की निगाह रहेगी यहां भाजपा ओर कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारो सहित निर्दलीय उम्मीदवारो के बीच मुकाबला जबरदस्त रहेगा क्योकि यहां सभी उम्मीदवार कोई किसी से कम नही की तर्ज पर चुनाव लड़ने की तैय्यारी मे हे तो ऐसी स्थति मे चुनाव का नतीजा भी बड़ा रोमांचक रहेगा।
हालंकी इस सीट पर हमेशा भाजपा का दबदबा रहा हे और भाजपा के उम्मीदवार ओमप्रकाश सकलेचा विपरीत परिस्थितियो मे इस सीट को निकालने मे माहिर है। इसलिए सबके मन मे यही बात बनी हुई हे की कुछ भी हो पर सकलेचा को मात देना इतना आसान नही है। वे चुनाव का माहौल अपने पक्ष मे करने मे माहिर खिलाड़ी माने जाते है। पिछले चारो ही चुनावो मे भी कमोबेस यही स्थति हर बार रही पर सकलेचा कभी विपरित परिस्थिति से विचलित नही हुए और हमेशा चुनावी जंग जीतकर अपने कौशल की पताका पहराई है। हालंकी यहां पर यह भी साफ दिखाई दे रहा हे की इस बार का चुनाव सकलेचा के लिए नई चुनोतिया लेकर आया हे ऐसी स्थिति मे सकलेचा सहित अन्य सभी उम्मीदवार कोन सी रणनिती अपना कर चुनाव लडते है यह समय के साथ ही मालुम पड पाएगा परन्तु फिलहाल तो चुनाव बड़े ही रोचक दौर मे चल रहा है। सभी उम्मीदवारो के परिवारजन इस समय गांव गांव घर-घर दस्तक देकर अपने लिए समर्थन मांग रहे है। चुनाव प्रचार ओर प्रबंधन मे इस समय ओमप्रकाश सकलेचा सबसे आगे चल रहे है। अन्य उम्मीदवार भी अपनी अपनी रणनीती के साथ लगे हुए है। कुल मिलाकर चुनाव जबरदस्त रोमांच लिए हुए है।
भाजपा उम्मीदवार के समर्थन मे 31 अक्टूंबर को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गांव झांतला मे एक विशाल आमसभा करने वाले है वही ओर भी बड़ी सभाए होने की पुरी संभावनाए जताई जा रही है। चुनाव की साफ तस्वीर तो फार्म उठाने की अंतिम तारीख के बाद ही साफ होगी की मुकाबला किस किस के बीच होना हे। परन्तु इस समय भी मैदान मे जोर आजमाइश मे कोई कमी दिखाई नही दे रही है। कुछ भी कहो ओर कुछ भी हो जावद के लोगो के लिए यह चुनाव बड़ा मजेदार बना हुआ है।