कुकडेश्वर । नगर के सेन समाज के युवक विक्रम पिता मुन्नालाल भाटी उम्र 27 वर्ष करीब ने अज्ञात कारणों के चलते दोपहर घर के अंदर से किवाड़ लगाकर फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। थाने से प्राप्त जानकारी अनुसार युवक घर में अकेला था उसने करीबन 2:30 बजे के आसपास रस्ती का फंदा लगाकर फांसी पर झूल गया परिजनों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व लाश को नीचे उतार कर मौके का पंचनामा बनाकर अज्ञात कारणों में मर्ग कायम कर लाश को पीएम के लिए मनासा भेजा पीएम कर परिजन को लाश सुपुर्द की गयी। चर्चा अनुसार युवक हंस मुख मिलन सार होकर शैलुन की दुकान चलाता था।