Latest News

भारत ने न्यूजीलैण्ड को 4 विकेट से हराया, विराट ने खेली धमाकेदार पारी, वर्ल्डकप में दर्ज की ऐतिहासिक।

Neemuch headlines October 23, 2023, 12:28 pm Technology

आईसीसी विश्व कप 2023 का 21वां मुकाबला भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया है। बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड की टीम 273 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए।

डेरिल मिशेल ने न्यूजीलैंड की ओर से शतकीय पारी खेली। जडेजा ने विजयी चौका लगाया। वह 39 रन बनाकर नाबाद रहे। शमी ने नाबाद 1 रन बनाया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया को 274 रनों का टारगेट दिया, जिसे टीम इंडिया ने विराट कोहली धमाकेदार पारी की बदौलत 48 ओवर में ही हासिल कर लिया। भारत की जीत के हीरो विराट कोहली रहे जिन्होंने 95 रन की बेहतरीन पारी खेली। जबकि श्रेयस अय्यर ने 33, केएल राहुल ने 27 व जाडेजा ने 39 रन बनाये। शमी ने इससे पहले 5 विकेट लिए थे. भारत के लिए सेमीफाइनल का टिकट कंफर्म हो गया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं। हार्दिक पांड्या और शार्दुल ठाकुर की जगह सूर्यकुमार यादव व मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है।

वहीं न्यूजीलैंड ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। भारत की प्लेइंग 11 रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत | बुमराह । न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11 - डेवोन कॉनवे, विल यंग, रचिन रवींद्र, टॉम लैथम (कप्तान), डैरिल मिचेल, ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, मिचेल सेंटनर, मेट हेनरी, लोकी फर्ग्यूसन और ट्रेंट बोल्ट ।

Related Post