Latest News

आज ही के दिन 1822 में लंदन संडे टाइम्स का पहला अंक हुआ था प्रकाशित जना देश दुनिया का इतिहास

Neemuch headlines October 20, 2023, 8:46 am Technology

20 अक्टूबर की महत्त्वपूर्ण घटनाएँ:-

1568 - अकबर ने चित्तौड़गढ़ पर आक्रमण किया था ।

1740 - मारिया थेरेसा आस्ट्रिया, हंगरी और बोहमिया की शासक बनी थी ।

1774 - कोलकाता (तत्कालीन कलकत्ता) भारत की राजधानी बनी थी ।

1822 - लंदन संडे टाइम्स का पहला अंक प्रकाशित हुआ ।

1880 - एम्सटर्डम मुक्त विश्वविद्यालय की स्थापना हुई ।

1904 - चिली और बोलविया ने शांति और मित्रता की संधि पर हस्ताक्षकर किया था ।

1905- रूस में 11 दिन तक चले ऐतिहासिक हड़ताल की शुरुआत हुई थी ।

1946 - वियतनाम की डेमोक्रेटिक रिपब्लिकन सरकार ने 20 अक्टूबर को वियतनाम महिला दिवस के रूप में घोषित किया था ।

1947 - अमेरिका और पाकिस्तान ने पहली बार राजनयिक संबंध स्थापित किये थे ।

1962 - चीन ने भारत पर हमला किया और अरुणाचल प्रदेश के रास्ते भारत के अंदर तक प्रवेश की कोशिश की थी ।

1963 - दक्षिण अफ्रिका में नेल्सन मंडेला और आठ अन्य के खिलाफ मामला शुरु

1970- सैयद बर्रे ने साेमालिया को समाजवादी राज्य घोषित किया था ।

1991 - भारत के उत्तरकाशी में 6.8 तीव्रता के भूकंप से 1000 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी ।

1995 - संयुक्त राष्ट्र महासभा का विशेष स्वर्ण जयंती अधिवेशन आरम्भ हुआ था ।

श्रीलंका क्रिकेट टीम नेवेस्टइंडीज को हराकर शारजाह कप फाइनल ट्रॉफी अपने नाम किया था ।

1998 - मालदीव के राष्ट्रपति अब्दुल गयूम पांचवी बार पुन: राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित हुये थे ।

2003 - बेटिकन सिटी में जीवन पर्यन्त दबे-कुचले वर्ग के लिए संघर्ष करने वाली ग़रीबों की मसीहा मदर टेरेसा को रोमन कैथोलिक चर्च की सर्वोच्च सत्ता पोप जॉन पाल द्वितीय का आशीर्वाद प्राप्त हुआ। बोलीविया के राष्ट्रपति सांचेज का इस्तीफ़ा स्वीकार एवं कार्लोस मेसा नये राष्ट्रपति ने मंत्रिमंडल की घोषणा की थी ।

2004 - बांग्लादेश में 3 पूर्व सेनाधिकारियों को मौत की सज़ा मिली थी ।

2007 - अली लारीजानी के त्यागपत्र के बाद ईरान के विदेश उपमंत्री सईद जलाली नये प्रमुख परमाणु वार्ताकार बने थे ।

2008- आरबीआई ने रेपो दर में एक प्रशिशत की कटौती की थी ।

2011 - लीबिया पर 40 साल तक राज करने वाले तानाशाह मोहम्‍मद गद्दाफी को गृहयुद्ध में मारा गया था ।

20 अक्टूबर को जन्मे व्यक्ति:-

 1988 - कृष्णप्पा गौतम भारतीय प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म हुआ।

1930 - लीला सेठ भारत में उच्च न्यायालय की प्रथम महिला न्यायाधीश का जन्म हुआ।

1969 - सुदर्शन भगत नरेन्द्र मोदी का कैबिनेट मंत्रिमण्डल में कृषि और किसान कल्याण राज्य मंत्री का जन्म हुआ।

1978 - वीरेन्द्र सहवाग आक्रामक बल्लेबाजी के प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी का जन्म हुआ।

1957 - कुमार सानु भारतीय सिनेमा के सर्वाधिक प्रसिद्ध और सफलतम पार्श्वगायकों में से एक का जन्म हुआ।

1947 - मैनुअल फ्रेडरिक भारतीय हॉकी खिलाड़ी का जन्म हुआ।

1923 - वी. एस. अच्युतानन्दन भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के राजनीतिज्ञ का जन्म हुआ।

1920 - सिद्धार्थ शंकर राय पश्चिम बंगाल के भूतपूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता का जन्म हुआ।

1855 - गोवर्धनराम माधवराम त्रिपाठी आधुनिक गुजराती साहित्य के कथाकार, कवि, चिंतक, विवेचक, चरित्र लेखक तथा इतिहासकार का जन्म हुआ।

1784 - विस्काउंट पामर्स्टन 19वीं शताब्दी के मध्य में दो बार प्रधानमंत्री के रूप में कार्य करने वाले एक ब्रिटिश राजनेता का जन्म हुआ।

20 अक्टूबर को हुए निधन:-

 2019 - दादू चौगुले दत्तात्रेय भारत के प्रसिद्ध पहलवानों में से एक का निधन हुआ।

1982 - निरंजन नाथ वांचू वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी तथा केरल और मध्य प्रदेश के भूतपूर्व राज्यपाल का निधन हुआ।

1964 - एच. सी. दासप्पा भारत के क्रांतिकारियों में से एक थे उनका निधन हुआ।

Related Post