Latest News

क्रेडिट एक्सेस इंडिया फाउंडेशन द्वारा आगनवाड़ी केन्द्र पर छोटी बड़ी चेयर भेट की बच्चो को शिक्षा के बारे मे प्रेरित करते है

Neemuch headlines September 21, 2023, 4:21 pm Technology

जाट । क्रेडिट एक्सेस इंडिया ग्रामीण कूटा रतनगढ (शाखा) के द्वारा 20 सितंबर बुधवार को जाट बाल विकास की ग्राम जाट की आंगनवाड़ी केंद्र पर पहुंच कर कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक अशोक सोलंकी शाखा प्रबंधक जितेन्द्र सिंह और दीपक राजपाल आल स्टॉप के द्वारा आंगनवाड़ी के बचचो को बेठने के लिए 04 कुर्सी बड़ी, बेबी चेयर 20 और 02 कारपेट भेंट किए इस अवसर पर एरिया प्रबंधक अशोक सोलंकी ने बच्चो को शिक्षा के बारे मे प्रेरित करते है ओर ये तभी संभव हयह संदेश द्वारा सभी महिलाओ को बच्चो की माताओ को दिया गया ।

इस दोरान आगनवाड़ी कार्यकर्ता ममता जी ने कंपनी के इस कार्य की सराहना करते हुए सभी का आभार माना कार्यक्रम मे सहित केन्द्र की आगनवाडी कार्यकर्ता सहायिका व ग्राम की महिलाये उपस्तिथ थी ।

Related Post