गौ रक्षा समिति ने ली गौशाला में पीड़ित गायों की सुध,पढ़े पूरी खबर।

प्रदीप जैन September 19, 2023, 8:24 am Technology

सिंगोली । गौ रक्षा समिति जिला नीमच के सोमवार को सिंगोली तहसील के अंतर्गत आने वाले कछाला में स्थित नारायण गौशाला जाकर वहां पीड़ित गायों की सुध लेने पहुंचे जिसमें देखा कि गौशाला में कई पीड़ित गौवंश है जिनकी सही तरीके से देख रेख नहीं की जाती है।

उपरोक्त विषय को लेकर गौ भक्तों ने गौशाला अध्यक्ष को भी सूचित कराते हुए बताया कि यहां गायों की देखभाल नहीं हो रही है जिसमें एक बीमार गौमाता की कौओं ने आंख भी फोड़ दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार गौशाला में करीब 10 गौ पालक वर्तमान में मौजूद हैं फिर भी उचित प्रकार से देखभाल नहीं होना चिंता का विषय है। इस दौरान नीमच जिला गौ रक्षा अध्यक्ष अंकित जोशी, प्रदेश मीडिया प्रभारी विक्रम सोनगरा, सिंगोली तहसील अध्यक्ष नारायण माली, सिंगोली नगर अध्यक्ष जीवन निमड़वा, सुनील गायरी, शंभुलाल माली, विनोद प्रजापत, बाबू माली, पिंटू प्रजापत, मुकेशनाथ, किशननाथ, विनोदनाथ आदि गौ रक्षक उपस्थित रहे।

Related Post