देश के विकास में भी मध्यप्रदेश अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है -मंत्री सखलेचा

प्रदीप जैन September 11, 2023, 8:34 am Technology

मंत्री सखलेचा ने जाट व कोज्या में वन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना केअंतर्गत हितग्राहियों को तेंदू पत्ता सामग्री वितरण की

सिंगोली। देश के हृदय स्थल मध्यप्रदेश ने पिछले दो दशक में निरंतर विकास की नई गाथा लिखी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में प्रदेश न सिर्फ बीमारू राज्य का तमगा हटाकर विकसित राज्यों की श्रेणी में शामिल हुआ है बल्कि कई क्षेत्रों में देश के अन्य राज्यों को दिशा भी दिखा रहा है। विगत 20 वर्षों में राज्य सरकार की स्पष्ट नीतियों, प्रभावी निर्णयों और जनभागीदारी के समन्वित प्रयासों से आज मध्यप्रदेश विकसित प्रदेशों की अग्रिम पंक्ति में खड़ा है। सड़क, बिजली, सिंचाई, पेयजल, कृषि, उद्योग और अधो-संरचना के मजबूत विकास के साथ मध्यप्रदेश गरीब कल्याण और कई सामाजिक क्रांतियों का केन्द्र बन गया है।

यह बात मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने कही वे रविवार को जाट व कोज्या के शासकीय हाय सेकेंडरी स्कूल परिसर में वन विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री चरण पादुका योजना के अंतर्गत 2022 के तेंदू पत्ता हितग्राही को सामग्री वितरण कार्यक्रम में जनता को सम्बोधित कर रहे थे । मंत्री सखलेचा ने इस दौरान महिला शसक्तीकरण पर जोर देते हुए बताया कि महिला सशक्तिकरण का नया सूर्योदय भी मध्यप्रदेश में हुआ है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से महिलाओं को उनके हक का सम्मान मिल रहा है तो वहीं लाड़ली लक्ष्मी योजना ने बेटियों का भविष्य सुरक्षित कर उन्हें लखपति बनाया है। राज्य सरकार ने कानून व्यवस्था को मजबूत कर हर तरह के माफिया, गुंडों, नक्सल और आंतकी संगठनों को सफाया कर प्रदेश को शांति का टापू बनाया है तो वहीं धार्मिक एवं सांस्कृतिक अभ्युदय के नए केन्द्र के रूप में भी मध्यप्रदेश उभर रहा है। राज्य सरकार के निरंतर प्रयासों और जनभागीदारी से एक नए और आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश का निर्माण हो रहा है। मंत्री सखलेचा ने आगे बताया की मध्यप्रदेश ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में नई क्रांति की है। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत प्रदेश की 1.25 करोड़ बहनों को हर महीने 1000 रुपए मिल रहे हैं। अक्टूबर महीने से यह राशि 1250 मिलने लगेगी। बेटियों के सुरक्षित भविष्य के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना का संचालन प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है जिसमें 46 लाख से अधिक बेटियां लखपति बनी हैं। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में 82 लाख महिलाओं को मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन दिलाने और प्रधानमंत्री मातृवंदन योजना में 44 लाख माताओं को सुरक्षित मातृत्व सुनिश्चित किया गया है। सरकारी पदों पर भर्ती और स्थानीय चुनावों में महिलाओं को आरक्षण देकर राज्य सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। मंत्री सखलेचा ने प्रदेश की भाजपा सरकार को किसान हितेषी सरकार बताते हुए उन्होंने कहा है कि लगातार 7 बार कृषि कर्मण अवार्ड प्राप्त कर चुका मध्यप्रदेश किसान कल्याण की दिशा में अभूतपूर्व कार्य कर रहा है। किसानों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए पिछले 3 सालों में विभिन्न योजनाओं के तहत 2 लाख 70 हजार करोड़ रुपए के हितलाभ किसानों के खाते में अंतरित किए गए हैं। किसानों के सिर से ब्याज की गठरी उतारने के लिए राज्य सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना शुरू कर 11 लाख से अधिक डिफॉल्टर किसानों का 2 हजार 123 करोड़ रुपए का ब्याज माफ किया है। प्रदेश के किसानों को आर्थिक प्रोत्साहन देने के लिए प्रधानमंत्री सम्मान निधि में मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के 6 हजार रुपए मिलाकर किसानों को 12 हजार रुपए की सालाना मदद मिल रही है. मंत्री सखलेचा ने बच्चों की शिक्षा पर भी जोर देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने मुफ्त साईकिल , लैपटॉप और स्कूटी वितरण किया जा रहा है। प्रतिभावान विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा का खर्च राज्य सरकार द्वारा उठाया जा रहा है। युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में मध्यप्रदेश ने अनूठी पहल करते हुए लर्न एंड अर्न की तर्ज पर मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना शुरु की है जिसमें युवाओं की भागीदारी तेजी के साथ हो रही है। यही नहीं हर महीने 3 लाख युवाओं को स्वरोजगार के लिए लोन वितरित किए जा रहे हैं। मंत्री सखलेचा ने आगे बताया कि प्रदेश में हर वर्ग के कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रदेश में हर गरीब को राशन, आवास, स्वास्थ्य और रोजगार की चिंता मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है। केन्द्र की जनकल्याणकारी योजनाओं जैसे – प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आयुष्मान योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, मातृत्व वंदना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री सम्मान निधि जैसी अनेकों योजनाओं का लाभ प्रदेश के हर पात्र व्यक्ति को दिलाने के लिए राज्य सरकार ने तत्परता दिखाई है। पिछले दो दशक में मध्यप्रदेश का परिदृश्य मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरी तरह से बदल गया है। आधारभूत अवसंरचना से लेकर विकास के तमाम सूचकांकों में मध्यप्रदेश की उपलब्धियाँ गर्व कराने वाली हैं। कार्यक्रम के दौरान जिला भाजपा महामंत्री अशोक विक्रम सोनी , जनपद अध्यक्ष गोपाल चारण जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि शंभु लाल धाकड़ व भाजपा मंडल अध्यक्ष जसवंत बंजारा व सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने सभा को सम्बोधित किया इस दौरान सिंगोली भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी , रतनगढ भाजपा मंडल महामंत्री पिंकेश मंडोवरा , प्रशांत पालीवाल , सरपंच बाबूलाल धाकड़ फुसरिया , बबलू गुर्जर सरपंच ताल , युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष लालाराम धाकड़ , जनपद पंचायत सदस्य देवीलाल कुमावत राजेन्द्र नाहर, सरपंच लालूराम भील व युवा नेता नितेश सेन आदि उपस्थित थे । इस मौके पर वनमण्डलाधिकारी एस के अटोड़े ने वन विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी ,तथा तेंदूपत्ता संग्रहन वर्ष 2022 की प्रगति के बारे में बताया । तेंदूपत्ता सामग्री वितरण के दौरान 2450 हितग्राहियों को सामग्री वितरण की गई कार्यक्रम में नायब तहसीलदार शत्रुघ्न चतुर्वेदी , नीमच के वन मंडल अधिकारी (DFO) एस के अटोदे , उपवन मंडल अधिकारी दशरथ अखंड , वन परिक्षेत्र अधिकारी विपुल प्रभात करोरियास , ताल डिफ्टी रेंजर बीएल दायमा , वन रक्षक अजय कुमार तोमर , सहित समस्त वन विभाग अमला मौजूद रहे । कार्यक्रम का संचालन अशोकदास बैरागी ने किया तथा आभार वन परिक्षेत्र अधिकारी जावद विपुल प्रभात करोरिया ने माना ।

Related Post