Latest News

फूलों की खेती कर अच्‍छा लाभ कमा रहे है ललित कुमार।

Neemuch headlines October 6, 2024, 8:01 pm Technology

नीमच । नीमच जिले की नीमच जनपद के ग्राम निपानिया के किसान ललित पिता सुरेश कुमावत ने परम्‍परागत खेती की बजाय उद्यानिकी विभाग के मार्गदर्शन में फूलों की खेती कर, खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। किसान ललित कुमार ने 0.400हैक्टर में गैंदा फूलों की खेती करना प्रारंभ किया और 50 हजार रूपए खर्च हुए। गैंदा फूल 40से 50 रूपये किलों के भाव से बिक रहे है। इससे ललित को अच्‍छी आय प्राप्‍त हो रही है, गैंदा फूलों की खेती से ललित को कुल दो लाख रूपए की आय प्राप्‍त होने की संभावना है। खर्च निकालकर उसे शुद्ध 1.50 लाख रूपये की आय होगी । इस तरह ललित कुमावत ने परम्‍परागत खेती की बजाय उन्‍नत तकनीकी से गैंदा फूलों की खेती कर खेती को लाभ का धन्‍धा बना लिया है। वह उद्यानिकी विभाग व म.प्र. सरकार को धन्‍यवाद दे रहा है।

Related Post