Latest News

इन्दौर प्रेस क्लब व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के तत्त्वावधान में मीडिया कर्मियों को किये रुद्राक्ष वितरित

Neemuch headlines August 28, 2023, 6:53 pm Technology

इन्दौर। श्रावण माह के अंतिम सोमवार पर इन्दौर प्रेस क्लब व मातृभाषा उन्नयन संस्थान के तत्त्वावधान में रत्न हाउस के सहयोग से इन्दौर प्रेस क्लब स्थित बिलपत्रेश्वर महादेव पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अरविंद तिवारी, मातृभाषा उन्नयन संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अर्पण जैन, समाजसेवी सुधीर सोनी व जयसिंह रघुवंशी ने पत्रकारों को रुद्राक्ष वितरित किए। कार्यक्रम में रुद्राक्ष वितरण के पश्चात प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रदीप जोशी, विपिन नीमा, सूरज उपाध्याय, मुकेश तिवारी, अज़ीज खान, महेश मिश्रा, कमलेश सेन, लक्ष्मीकांत पण्डित, राजेन्द्र कोपरगाँव, प्रवीण बरनाले, नाना नागर, प्रवीण सावंत, मेघश्याम अगाशे, प्रकाश कजोड़िया, लोकेश कश्यप, अभिषेक दुबे, मार्टिन पिंटो, विनोद शर्मा, नवीन मौर्य, दीपक जैन, सुरभि भावसार, लोकेश पाल, सुनील वर्मा, नारायण जोशी, उमेश शर्मा पुई, बंटी गुंजाल, नरेंद्र जोशी, गोविंद लाहोटी, अशोक गौड़, मणिमाला शर्मा आदि मौजूद रहें।

Related Post