सरकार जल्द ही घटाएगी पेट्रोल डीजल के दाम, आम लोगों को मिलेगी राहत

Neemuch headlines August 19, 2023, 3:25 pm Technology

नई दिल्ली। महंगाई से इस समय देश में चारों तरफ हाहाकार मचा हुआ है और इस पर काबू पाने के लिए जल्द ही सरकार कुछ कदम उठा सकती है। इस कदम से खाने-पीने की वस्तुएं सस्ती हो सकती हैं।

साथ ही जल्द पेट्रोल-डीजल के दाम भी सकते हैं। इस हेतु भारत सरकार द्वारा विभिन्न मंत्रालयों के बजट से करीब 1 लाख करोड़ रुपए कोरी अलोकेट किया जाएगा। इस पैसे को फूड और फ्यूल की कीमतों में बढ़ोतरी को रोकने के लिए लगाया जाएगा। यह रि अलोकेशन इस तरह होगा जिससे सरकार के घाटे का लक्ष्य प्रभावित न हो। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है।

देश के प्रमुख 4 महानगरों में दिल्ली में पेट्रोल 96.72 और डीजल 89.62, मुंबई में पेट्रोल 106.31 और डीजल 94.27, कोलकाता में पेट्रोल 106.03 और डीजल 92.76, चेन्नई में पेट्रोल 102.63 और डीजल 94.33 रुपए प्रति लीटर के भाव रहा है। इसी प्रकार नोएडा में पेट्रोल 96.79 और डीजल 89.96, गाजियाबाद में 96.58 और डीजल 89.75, लखनऊ में पेट्रोल 96.57 और डीजल 89.76, पटना में पेट्रोल 107.27 और डीजल 94.04, पोर्टब्लेयर में पेट्रोल 84.10 और डीजल 79.74 रुपए प्रति लीटर हो गया है। सुबह 6 बजे हर दिन पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है और नए रेट जारी किए जाते हैं। पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसकी कीमत मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाती है। यही कारण है कि पेट्रोल डीजल हमें इतना महंगा खरीदना पड़ता है।

Related Post