Filing Income Tax Return वित्त वर्ष 2022-23 में अर्जित आय के लिए अब तक 3 करोड़ से भी अधिक आयकर रिटर्न (ITR) जमा किए जा चुके हैं और इनमें से करीब 91 प्रतिशत रिटर्न इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके हैं। विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल 3 करोड़ आईटीआर जमा किए जाने का आंकड़ा 7 दिन पहले ही हासिल किया जा चुका है। आयकर विभाग ने बुधवार को एक ट्वीट में यह जानकारी देते हुए कहा कि 18 जुलाई तक कुल 3.06 करोड़ आईटीआर जमा किए गए हैं। इनमें से 2.81 करोड़ रिटर्न का ई- सत्यापन किया जा चुका है जो कुल रिटर्न का 91 प्रतिशत से अधिक है।
इसके साथ ही आयकर विभाग ने कहा कि इलेक्ट्रॉनिक रूप से सत्यापित किए जा चुके रिटर्न में से 1.50 करोड़ से भी अधिक रिटर्न प्रसंस्कृत किए जा चुके हैं। विभाग ने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल तीन करोड़ आईटीआर जमा किए जाने का आंकड़ा सात दिन पहले ही हासिल किया जा चुका है। वित्त वर्ष 2022-23 के लिए आईटीआर जमा करने की अंतिम तारीख 31 जुलाई है। आमतौर पर रिटर्न जमा करने की समयसीमा बढ़ाई जाती रही है, लेकिन इस बार आयकर विभाग ने इसकी संभावना से इनकार किया है।