Latest News

गांव गांव खेत खेत को मिलेगा गांधी सागर से सिंचाई का पर्याप्त पानी

प्रदीप जैन July 18, 2023, 8:26 am Technology

चुनाव से पहले किसानों को मिल सकती हे 133 करोड़ रुपए लागत की बड़ी सौगात सिंगोली। हम बात कर रहे हैं नीमच जिले के उर्जावान केबीनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा के गांधी सागर पेयजल योजना के तहत सिंचाई परियोजना की मंजूरी दिलाने के प्रयासो की। ज्ञात रहे जावद विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं मध्यप्रदेश शासन के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा की पहल पर मप्र शासन ने जिले की गांधी सागर पेयजल योजना के तहत सिंचाई परियोजना को भी मंजूरी देने की तैयारी कर ली है। इस योजना के तहत पाइप लाइन में प्रत्येक पांच मीटर पर एक वॉल लगाया जाकर किसानो को आसानी से सिंचाई हेतू पानी दिया जाएगा। इस वॉल के लगने से किसानों को सिंचाई के लिए भरपूर पानी मिलेगा जिससे अन्नदाताओं के खेतों में फसलें लहलहा उठेगी ओर जिन खेतो मे पानी के अभाव मे खेती नही हो रही थी उनमे भी खेती होने लगेगी जिससे किसानो की आय मे जबरदस्त वृद्धी होगी। योजना को लेकर किसानों में जबरदस्त खुशी की लहर :- जिले की सबसे महत्वपूर्ण गांधी सागर पेयजल योजना के तहत सिंचाई परियोजना के लिए मंत्री सखलेचा के प्रयास रंग लाते दिखाई दे रहे हैं। मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने जिले की प्रशासनिक टीम के साथ इस योजना पर पुरा होमवर्क करके योजना को मंजूरी के लिए राज्य सरकार के समक्ष रख दिया है। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान भी इस महती योजना से खुश है और शीघ्र ही इस योजना को धरातल पर लाने की तैय्यारी जोर-शोर से चल रही है। संभवत चुनाव से पहले ये जीवन दायिनी योजना धरातल पर आ सकती है। सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार इस योजना हेतू 133 करोड़ रुपए का बजट शीघ्र स्वीकृत करवा कर काम शुरू करने की जानकारी है। इस बात की जानकारी क्षैत्र के किसानो को लगते ही किसानों के चेहरे खुशी से खिल उठे हैं। अन्नदाताओं ने मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा सहित राज्य शासन का धन्यवाद व्यक्त किया है। क्षेत्र वरिष्ट भाजपा नेता ओंकारलाल धाकड़ झांतला , सिंगोली भाजपा मंडल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ और सिंगोली नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश कुमार बगड़ा, नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़ ,भाजपा नेता दिनेश कुमार जोशी व भाजपा मंडल महामंत्री पारस कुमार जैन झांतला भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम मेघवंशी भाजपा मंडल उपाध्यक्ष बाबूलाल धाकड़ व किसान एवं पूर्व सरपंच सुगनलाल धाकड़ धनगांव का कहना है कि देश मे आजादी के बाद पहला विधायक ओमप्रकाश सखलेचा है जिन्होंने जिले व अपने क्षेत्र के किसानो की आमदनी को दुगनी करने के मोदी शिवराज के सपने को साकार करने की ओर निरंतर कड़ी मेहनत कर रहे है। केबिनेट मंत्री सखलेचा के अथक प्रयासों से जिले व विधानसभा क्षेत्र को लगातार बड़ी सौगातें मिल रही है। किसानों की इस महती योजना को मूर्तरूप में आते ही बहुत बड़ी राहत मिलेगी। भारी भरकम बिजली बिल, कुआं निर्माण, ट्यूबवेल खनन व अघोषित बिजली कटौती सहित समय की बाध्यता की समस्या से भी निजात मिलेगी। किसान जब चाहेगा तब वॉल खोलकर सिंचाई कर सकेगा इस महती योजना से नीमच जिले के अनेक गांव लाभान्वित होगे जिनमे खासकर जावद विधानसभा क्षैत्र के सरवानिया डिकेन रतनगढ सिंगोली सहित पुरा क्षैत्र लाभ उठाएगा। स्व. सीताराम जाजू के बाद बड़ी पहल :- राजनीतिक लोग मंत्री सखलेचा की इस पहल को स्व. सीताराम जाजू के बाद अब तक की सबसे बड़ी पहल के रूप में भी देख रहे हैं। उनका कहना है कि सीताराम जाजू ने शहर वासियों को हर्कियाखाल स्थित सीताराम जाजू बांध के रूप में बड़ी सौगात दी थी। अब गांधी सागर पेयजल योजना के तहत सिंचाई परियोजना को मंजूरी दिलाने का प्रयास करने वाले मंत्री सखलेचा का नाम भी लोग सालों तक याद रखेंगे। विभागीय अधिकारी ने दी जानकारी :- सिंचाई एसडीओ हिमांशु बागोरा ने बताया कि 133 करोड़ की इस योजना से नीमच-जावद विधानसभा क्षेत्र की एक लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी। करीब 500 से 600 गांवों के किसानों को सीधे तौर पर इसका फायदा मिलेगा। वर्तमान में एमपी के 23 जिलों में पानी लिफ्ट करने का काम चल रहा है। इसी कड़ी में नीमच जिले में भी पहले गांधी सागर के पानी को रामपुरा व मनासा और अब जावद में लाने की तैयारी की जा रही है। मंत्री जी को हमने प्रजेंटेशन के माध्यम से समूची योजना से अवगत कराया इस पर मंत्री ने एक से डेढ़ माह में योजना को कैबिनेट से स्वीकृति दिलाने और आगामी दो से तीन माह में काम शुरू करवाने की बात कही है। गांधी सागर के पानी को लाने के लिए रामपुरा में पंप हाउस बनाया जाएगा। यहां से पाइप लाइन के माध्यम से पानी कंजार्डा, डीकेन, रतनगढ़ और सिंगोली पहुंचेगा। इसी प्रकार नीमच विधानसभा के लिए आंत्री माता में पंप हाउस का निर्माण किया जाएगा। यहां से सरवानिया महाराज होते हुए नीमच के विभिन्न गांवों की भूमि को सिंचित करने के लिए पानी पहुंचाया जाएगा। 1 लाख हेक्टेयर सिंचाई योजना के लिए 308 मिलियम क्यूबीक मीटर पानी की जरूरत पड़ती है। इसके लिए करीब 100 मेगावाट पॉवर की जरूरत होगी। इसके लिए अलग विभाग काम करेगे। यह योजना आगामी 3 साल में पूरी करने का लक्ष्य है।

Related Post