Latest News

घर पर क्रिस्पी कॉर्न कैसे बनाएं, जानिए सरल विधि

Neemuch headlines June 18, 2023, 8:16 am Technology

सामग्री:-

कॉर्न दाने या 1 ताजा बड़े भुट्टे के दाने निकले हुए,

2 छोटे चम्मच अरारोट पाउडर,

2 छोटे चम्मच चावल का आटा या मैदा,

1/2 चम्मच चाट मसाला और तेल।

विधि :-

सबसे पहले भुट्टे के दाने को थोड़े-से नमक मिले पानी में उबाल लें। फिर उसे अच्छे सूखा करके उसमें मैदा, अरारोट या चावल का आटा मिलाएं और कढ़ाई में तेल गरम करके तुरंत ही इसे तल लें।

कॉर्न क्रिस्पी हो जाने पर एक प्लेट में निकाल लें और ऊपर से चाट मसाला बुराकाएं और गरमा-गरम लाजवाब क्रिस्पी कॉर्न सर्व करें।

नोट :-

1. क्रिस्पी कॉर्न बनाते समय मैदा या अरारोट की कोटिंग करने के बाद तुरंत ही तल लें, वर्ना पानी छोड़ देने के कारण इन्हें तलना मुश्किल हो सकता है।

2. इसे अधिक लजीज बनाने के लिए आप इसमें हरी मिर्च, हरा धनिया, बारीक कटे प्याज का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

Related Post