मोदी सरकार के 9 सफलतम वर्ष पूर्ण होने पर मनासा में हुआ महासम्मेलन, महाराष्ट्र के केबिनेट मंत्री सांसद गुप्ता सहित ये रहे मौजूद

Neemuch headlines June 16, 2023, 9:55 pm Technology

मनासा। सेवा समर्पण और गरीब कल्याण के 9 , मोदी सरकार 9 वर्ष पूर्ण होने पर मनासा द्वारिकापुरी धर्मशाला में संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन हुआ। महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने सम्मेलन को संबोधित किया। उन्होंने कहा आने वाले चुनाव में पूरी ऊर्जा एवं उत्साह के साथ राष्ट्र और देशभक्ति के साथ विकास के गति में बाधा डालने वाले के चारों खाने चित्त करने की शुरुआत करेंगे। विकास का कमल फिर विजय होना चाहिए। भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता ने मन संकल्प किया यह तय किया मन मे विजय का भाव निर्माण किया तो जीत निश्चित है।

मुनगंटीवार ने अपने शब्दों के माध्यम से कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार करने का काम किया। इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता, विधानसभा प्रभारी क्षितिज भट्ट, मनासा विधायक अनिरुद्ध (माधव) मारू, नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार, जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला महामंत्री राजेश लढा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य विजेंद्र सिंह मालाहेड़ा, जिला उपाध्यक्ष बंशीलाल राठौर, पुष्कर झंवर, जिला मंत्री केजी पाटीदार, विधानसभा प्रभारी नरेंद्र मालवीय, नप कुकड़ेश्वर अध्यक्ष उर्मिला महेंद्र पटवा, नप मनासा अध्यक्ष सीमा अजय तिवारी, मण्डल अध्यक्ष कैलाश पुरोहित, मुकेश डांगी, गोपाल गुर्जर, मदनलाल रावत, नप रामपुरा अध्यक्ष प्रतिनिधि जीतू जागीरदार, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कमल डांगी आदि मंचासीन थे। विधायक मारू ने मंचासीन अतिथियों को भाजपा का दुपट्टा पहनाया ओर स्वागत भाषण प्रस्तुत कर मनासा में हुए विकास कार्यो की जानकारी दी। सांसद सुधीर गुप्ता ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में भेरपुरा पंचायत के सांडबावडी गांवो के वरिष्ठजनो ने भाजपा की सदस्यता ली। मंचासीन अतिथियों ने भाजपा का दुपट्टा पहनाकर उनका अपने परिवार में स्वागत अभिनंदन किया।

Related Post