मध्यप्रदेश के इस इलाके से गुजरेगा महातूफान बिपरजॉय, 30-40km की रफ्तार से चल रही हवा

Neemuch headlines June 15, 2023, 2:19 pm Technology

भोपाल। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय आज शाम गुजरात के सौराष्ट्र एवं कच्छ के तटीय क्षेत्र से टकराएगा। चक्रवाती तूफान बिपरजॉय एक सीवर साइक्लोन है जिसके तट से टकराने के बाद बड़ी तबाही मचाने की आंशका है। महातूफान बिपरजॉय गुजरात, महाराष्ट्र के साथ देश के 9 राज्यों पर असर डालेगा। खतरनाक चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का मध्यप्रदेश में भी असर दिखाई देगा। भोपाल मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी परमेंद्र कुमार कहते हैं कि खतरनाक तूफान बिपरजॉय गुजरात से आगे बढ़कर राजस्थान और मध्यप्रदेश पर भी असर डालेगा।

मौसम विज्ञानी परमेंद्र कुमार कहते हैं कि तूफान बिपरजॉय के असर के चलते 30-40 किमी की रफ्तार से तेज हवाएं चल रही है और आर्द्रता खींचने से तापमान बढ़ा हुआ है। परमेंद्र कुमार कहते है कि बिपरजॉय तूफान के गुजरात के तट से टकराने के बाद 18 से 19 जून के बीच ग्वालियर- चंबल संभाग में असर डालेगा और इन इलाकों में बारिश हो सकती है। तूफान के चलते ग्वालियर चंबल संभाग में अच्छा पानी गिर सकता है। मानसून की रफ्तार पर पड़ेगा असर खतरनाक तूफान बिपरजॉय का असर मानसून की रफ्तार भी पड़ेगा।

मौसम विज्ञान परमेंद्र कुमार कहते हैं कि भी मानसून एक्टविटी रत्तनागिरी और श्रीहरिकोटा के पास है, यहां से 10 से 21 के तीन सारण नत्र इंडिया में आगे बढ़ेगा। इसके बाद मानसून 23 से 25 जून के बीच मध्यप्रदेश में एंट्री हो सकती है। महातूफान बिपरजॉय गुजरात के कोस्ट से टकराने के बाद उसकी दिशा राजस्थान और ग्वालियर चंबल से गुजरेगा।

इसके चलते ग्वालियर संभाग 18 से 19 जून के बीच अच्छी बारिश होने की संभावना है।

Related Post