Latest News

अभाविप ने महाविद्यालय छात्राओं को दिखाई द केरला फाइल्स

मंगल गोस्वामी May 16, 2023, 8:47 pm Technology

मनासा। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई मनासा द्वारा माताओं बहनों में सुरक्षा भावना की जनजागृति के लिए कॉलेज की करीब 250 छात्राओं को रतन सिनेप्लेक्स मनासा में निशुल्क the kerala files फिल्म दिखाई गयी।

इस ऐतिहासिक क्षण मे मनासा विधायक मारु, नगर परिषद अध्यक्षा डॉ सीमा अजय तिवारी, जन भागीदारी समिति अध्यक्ष आश्विन सोनी, सांसद प्रतिनिधि पंकज पोरवाल उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर सह मंत्री शालिनी गहलोत ने सभी मातृ शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह फ़िल्म हमारी छात्राओं और बहिनों में सुरक्षा की भावना के संचार के लिए दिखाई गई है, आज हमारे सामाजिक वातावरण में विभिन्न षड्यंत्र जैसे लव जिहाद और धर्मांतरण प्रमुख है, जिनके प्रतिकार में छात्राओं को सचेत होना पड़ेगा।

हमारे सनातन धर्म संस्कृति की शिक्षा भी हमारे परिवारों में आज आवश्यक हो गयी है। अभाविप नगर NSS प्रमुख श्रद्धा सोनी, राधिका नागदा, नैना राठौर, सुरभि माहेश्वरी, कीर्ति मेहता, अंतिम सेन, कोमल पाराशर सहित अभाविप के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Post