Latest News

सांवरिया सेठ मंदिर.भंडार से चार चरण की गणना में 09 करोड़ 79 लाख 26 हजार रु की नगद राशि, इतनी मात्रा में सोना, चांदीं भी

Neemuch headlines April 28, 2023, 5:27 pm Technology

नीमच। यहां प्रतिदिन हजारों भक्त सांवरिया सेठ के मंदिर पर दर्शन करने हेतु पहुंचते हैं उन्हीं भक्तों द्वारा सांवरिया सेठ को श्रद्धा निधि नगद रुपैया व सोना ,चांदी आदि भेंट स्वरूप अर्पित की जाती है।

हर माह की चतुर्दशी को यहां भंडार खोले जाते हैं , चित्तौड़गढ़ जिले में स्थित मंडफिया धाम से एडीएम एवं मंदिर मंडल द्वारा दी गई अधिकारीक जानकारी के अनुसार अंतिम चरण की गणना पूर्ण हुई।

दिनांक 19 अप्रैल 2023 वैशाख मास कृष्णपक्ष चतुर्दशी को खोली गई थी श्री सांवलिया सेठ की भण्डार दानपेटी से निकली अथाह दानराशि के चार चरण की गणना से 09 करोड़ 79 लाख 26 हजार 490 रूपये की अथाह दानराशि प्राप्त हुई।

इसके अतिरिक्त भेंटकक्ष से सोना- 19 ग्राम भेंटकक्ष से चांदी - 29Kg. 763 gm. 500mg. भण्डार दानपेटी से सोना - 248 ग्राम भण्डार दानपेटी से चांदी - 9180 ग्राम ऑनलाइन/भेंटकक्ष/ मनीऑर्डर से - 83 लाख 91 हजार 504 रूपये।

Related Post