Latest News

हर किसान का ब्याज सहित दो लाख का कर्ज होगा माफ कांग्रेस ने वचन पत्र में किए वचन - कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर

प्रदीप जैन April 12, 2023, 6:16 pm Technology

पटियाल जराड बोहड़ा धोगवा मैं किसानों और ग्रामीणों से हुए रूबरू कमलनाथ की योजनाओ और वचन पत्र में किए वचनों से कराया अवगत

सिंगोली। जावद विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस नेता राजकुमार अहीर तीन दिवसीय क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के दौरान बुधवार को क्षेत्र के पटियाल जराड बोहडा धोगवा मैं किसानों और ग्रामीणों के बीच पहुंचे जहां पर राजकुमार अहीर ने उपस्थित किसानों और ग्रामीणों को पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा कांग्रेस पार्टी द्वारा आगामी चुनाव के लिए तैयार किए गए वचन पत्र में आम जनता और किसानों के लिए किए गए वचनों से अवगत कराया और कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार के आते ही हर किसान का ब्याज सहित दो लाख का कर्ज माफ, ₹ 500 में सबको गैस सिलेंडर, घरेलू उपभोक्ताओं को ₹ 100 में 100 यूनिट बिजली, किसान को खेती के लिए ₹500 में 500 यूनिट बिजली दी जाएगी साथ ही लाडली बहना योजना में प्रत्येक पात्र महिला को 1500 सो रुपए प्रतिमाह, कन्या विवाह योजना के लिए ₹51000 की राशि प्रदान कि जाएंगी साथ ही जो किसान वर्षों से जिस जमीन पर कृषि कार्य कर रहा है उसे एक हेक्टेयर तक जमीन का मालिकाना हक (पट्टा) दिया जाएगा।

जिसके वचन दिए गए हैं श्री अहीर ने कहा कि कांग्रेस की सरकार वादे नहीं वचन देती है और उसी को ध्यान में रखकर कांग्रेस ने इस बार भी अपना वचन पत्र तैयार किया है जिसे सरकार गठन के साथ ही प्रदेश में लागू किया जाएगा श्री अहीर ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि पिछले 15 माह की कमलनाथ सरकार में क्षेत्र में मेडिकल कॉलेज बांणदा बांध जेसी योजनाओं को मूर्त रूप देकर उन्हें स्वीकृत किया गया और किसानों को बिना सर्वे ही भरपूर मुआवजे का भुगतान किया गया है कांग्रेस पार्टी ने हमेशा सर्वहारा वर्ग के हितों का ध्यान रखकर कार्य किया है और आगे भी करती रहेगी उन्होंने कहा कि आज भाजपा के शासन में किसान मजदूर व्यापारी महंगाई बेरोजगारी से दुखी और परेशान है क्षेत्र में ओलावृष्टि और बीमा का भुगतान भी भाजपा के शासन में किसानों को अब तक नहीं किया गया है जिससे किसानों के सामने जीवन यापन का संकट खड़ा हो गया है।

इससे बड़ी विडंबना और क्या हो सकती है इस दौरान बोहडा पटियाल जराड में ग्रामीणों और किसानों ने क्षेत्र में लगी डीपीयो के ओवरलोड होने के कारण हो रही समस्याओं व ग्राम धोगवा में श्मशान घाट पहुंच मार्ग की परेशानी से श्री अहीर को अवगत कराया जिसका कांग्रेस नेता ने तत्काल समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया दौरे के दौरान सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष जमील मोहम्मद मेंव, पूर्व जनपद सदस्य शंभूलाल धाकड़, सरपंच प्रतिनिधि जीतमल धाकड़, प्रेमचंद धाकड़, प्यारचंद धाकड़, शंभू लाल धाकड़ जराड, ऊकारलाल धाकड़, युवक कांग्रेस अध्यक्ष एवं एडवोकेट संदीप शर्मा, पार्षद प्रतिनिधि सत्तार ठेकेदार, संजय मेहता, जाकिर मैव, सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी साथ थे।

Related Post