Latest News

गर्मी का सच्चा साथी 'कैरी का पना', जानिए इसके 5 महालाभ सन्डे स्पेशल

Neemuch headlines April 9, 2023, 6:32 am Technology

सरल विधि और सेहत फायदों के बारे में- सामग्री:-

2-3 मीडियम आकार के या 250 ग्राम कैरी / कच्चे आम,

कुछेक ताजा पुदीना की पत्तियां,

150 ग्राम के करीब शकर या 1/2 से 3/4 कप (अपने स्वाद के अनुसार),

2 छोटे चम्मच भुना जीरा पाउडर,

काली

मिर्च पाउडर 1/4 छोटी चम्मच,

सादा नमक आवश्यकतानुसार,

काला नमक स्वादानुसार।

विधि :- •

इसके लिए सबसे पहले कच्चे आमों को धोकर उन्हें छील लीजिए। -फिर उनकी गुठलियों से गूदे को अलग करके एक-दो कप पानी में डालकर उबाल लीजिए।

- अब मिक्सी में यह उबला हुआ गूदा, चीनी, काला नमक और पुदीने की पत्तियां डालकर अच्छी तरह से पीस लीजिए।

- तत्पश्चात इसमें 1 लीटर ठंडा पानी मिला कर इसे छलनी में छान लीजिए। - लीजिए सेहत के लिए लाजवाब आम का पना तैयार है

 •अब इसमें काली मिर्च व भूना हुआ जीरा पाउडर डालकर अच्छे से मिलाइए और गिलास में भरकर आइस क्यूब डालकर ठंडा-ठंडा परोसिए। -यदि आप चाहें तो इस आम के पने को पुदीने की पत्तियों से सजा कर भी परोस सकते हैं।

कैरी का पना पीने के महालाभ:- 1

. गर्मी के दिनों में कैरी के पने का रोजाना इस्तेमाल पेट की समस्याओं से दूर रखेगा और पाचन क्रिया को दुरुस्त रखने में भी सहायक होगा। यह एक बढ़िया पाचक पेय

2. टीबी, एनिमिया, हैजा जैसी बीमारियों के लिए भी यह टॉनिक की तरह काम करता है। साथ ही पसीने में शरीर से निकलने वाले सोडियम और जिंक का स्तर भी बनाए रखता है।

3. पेट की गर्मी को खत्म करने के साथ ही यह पाचक रसों के निर्माण में मदद करता है।

4. विटामिन सी से भरपूर होने के कारण यह आपकी प्रतिरोधक क्षमता में इजाफा करता है और कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं से आपकी रक्षा करता है।

5. कैरी का पना गर्मी के दुष्प्रभावों से बचाने में बेहद फायदेमंद है। यह जहां आपको लू की चपेट में आने से बचाता हैं वहीं शरीर में तरलता बनाए रखने में मददगार होता है।

Related Post