Latest News

पिपलियामंडी में GST टीम की दबिश, व्यापारी फरार!*

निखिल सोनी July 3, 2025, 7:10 pm Technology

मल्हारगढ़.। विधानसभा क्षेत्र के पिपलियामंडी नगर में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब भारत सरकार के वित्त मंत्रालय की टीम ने सरिया व्यापारी की दुकान 'श्रीनाथ ट्रेडर्स' पर दबिश दी। सूत्रों के अनुसार जैसे ही टीम दुकान पर पहुंची, व्यापारी एवं उसके कर्मचारी शटर बंद कर मौके से फरार हो गए। इसके बाद टीम दुकान के बाहर खड़ी रही और व्यापारी की वापसी का इंतजार करती रही।

फिलहाल कार्रवाई के संबंध में टीम की ओर से कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है कि यह GST संबंधित अनियमितताओं की जांच से जुड़ी कार्रवाई है। यह मामला इसलिए भी खास है क्योंकि यह प्रदेश के डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा के विधानसभा क्षेत्र से जुड़ा है। इस कार्रवाई को लेकर नगर में चर्चाओं का दौर जारी है और व्यापारियों में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है।

Related Post