Latest News

ज्ञानोदय महाविद्यालय में वर्चुअल लैब्स की उपयोगिता पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ

NEEMUCH HEADLINES February 21, 2023, 6:05 pm Technology

नीमच!ज्ञानोदय महाविद्यालय में भारतीय प्रौद्योगिकी तकनीकी संस्थान दिल्ली(आईआईटी)द्वारा विद्यार्थियों को वर्चुअल लैब्स का प्रशिक्षण दिया! ज्ञानोदय महाविद्यालय में कंप्यूटर एवं साइंस विभाग के विद्यार्थियों के लिए मिनिस्ट्री ऑफ एजुकेशन के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्था(आईआईटी)द्वारा एक दिवसीय वर्चुअल लैब्स विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया!

सर्वप्रथम कार्यक्रम की आरंभ सरस्वती पूजन से किया गया!संस्था की निर्देशिका डॉ.माधुरी चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि यह एक दिवसीय वर्चुअल लैब्स प्रशिक्षण ज्ञानोदय ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूट के ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा के निर्देशन में किया!इस अवसर पर आईआईटी दिल्ली से पधारे प्रतीक शर्मा, चंदन कुमार एवं अर्पित शर्मा का ग्रुप डायरेक्टर डॉ.प्रशांत शर्मा तथा प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत ने पुष्प माला से स्वागत किया!

आईआईटी दिल्ली के मुख्य वक्ता श्री प्रतीक शर्मा ने वर्चुअल लैब के बारे में सभी विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया तथा प्रेजेंटेशन दीया!उन्होंने बताया कि वर्चुअल लेबस की जरूरत और इसके संगठन के बारे में विस्तार से बताया तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विषयों में प्रयोगशाला की तरह कैसे काम कर रहा है उसको सिमुलेशन के माध्यम से समझाया,इस श्रंखला में श्री चंदन कुमार तथा श्री अर्पित शर्मा बच्चों को लाइव कंप्यूटर लैब में ले जाकर प्रैक्टिकल करवाया कि वह कैसे इन वर्चुअल लैब का उपयोग करें!कार्यशाला के संयोजक जीआईपीएस के प्राचार्य सुरेंद्र पांडे एवं बीएससी कंप्यूटर साइंस के विभागाध्यक्ष चंद्रकांत गोड है!

कार्यक्रम का संचालन प्रो.संतोष पाराशर एवं प्रो.अवधि जैन ने किया!इस एक दिवसीय कार्यशाला में उप प्राचार्य प्रो.हेमंत प्रजापति,एमएससी केमिस्ट्री की विभागाध्यक्ष डॉ.कीर्ति आहूजा,प्रो.केतन खंडेलवाल,प्रो.रवि सोनी,प्रो.चिंकी जैन एवं एमसीए,बीसीए,बीएससी,एमएससी केमिस्ट्री के सभी विद्यार्थी आदि उपस्थित थे!अंत में आईआईटी दिल्ली से पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट प्राचार्य डॉ.सुरेंद्र शक्तावत ने व्यक्त किया!

उक्त जानकारी ज्ञानोदय ग्रुप के इंफॉर्मेशन ऑफिसर प्रो.अनूप चौधरी ने दी!

Related Post