Latest News

सांता क्लॉस बनाने वाले स्कूलों पर प्रशासन करें करवाई, अन्यथा बजरंग दल सिखाएगा सबक अनुपाल सिंह झाला।

Neemuch headlines December 24, 2025, 4:08 pm Technology

नीमच। 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन देखा जाता है कि कॉन्वेंट और अन्य अंग्रेजी माध्यम के स्कूल क्रिसमस बनाने के लिए हिंदू बच्चों को सांता क्लॉस बनाते हैं ।

इस विषय को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्टया प्रशासन से अपील की है कि वह हिंदू बच्चों को सांता क्लॉस बनाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करें, अन्यथा बजरंग दल अपने हिसाब से फिर ऐसे स्कूल प्रबंधन को सबक सिखाएगा । श्री झाला ने कहा कि जिले भर में जो भी कॉन्वेंट विद्यालय चल रहे हैं, उन विद्यालयों में पढ़ने वाले 90 से 95 फीसदी हिंदू बच्चे पढ़ते हैं। और हमको ध्यान में आता है कि कॉन्वेंट विद्यालयों में किसी भी प्रकार के हिंदू त्यौहारों को मनाया नहीं जाता है। परंतु 90% हिंदू बच्चे पढ़ते हैं और 25 दिसंबर को विद्यार्थियों को सांता क्लॉज़ बनाना और उन बच्चों पर ईसाई मिशनरियों द्वारा या ईसाईयत थोपी जा रही है। तो सीधे-सीधे से हम उनको अवगत कराना चाह रहे हैं कि अगर किसी भी परिवार ने, किसी भी पालक ने, बच्चों के अभिभावकों ने, अगर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल को कोई भी शिकायत की है कि हमारे बच्चे को अगर ज़बरदस्ती सांता क्लॉज़ बनाया गया या ईसाईयत थोपी जा रही है,

तो इस संबंध में बजरंग दल प्रशासन से आह्वान करता है कि वह तुरंत एक्शन ले। और फिर भी अगर कहीं कमी दिखती है, तो बजरंग दल इस काम को अपने हाथों में लेगा। और हाथों में ही नहीं लेगा, अपितु उन लोगों को बहुत ठीक प्रकार से ठीक करेगा जो इस प्रकार के धर्म को किसी के ऊपर थोपते हैं। जो हिंदू समाज है, अपना टीका लगाता है, अपनी शिखा रखता है, अपने भगवान को मानता है, आराध्य की पूजा करता है। उस आराध्य की पूजा करने के साथ-साथ अगर उसके ऊपर किसी अन्य ज़ोर-ज़बरदस्ती कुछ भी थोपा जाता है, सांता क्लॉज़ बनाया जाता है, तो बजरंग दल उसको ठीक करेगा और उसकी समस्त जवाबदारी प्रशासन की होगी, विद्यालय प्रशासन की होगी और ये जो कॉन्वेंट विद्यालय चल रहे हैं, इनकी सारे जो चलाने वाले बंधुओं पर सीधे-सीधे कार्रवाई बजरंग दल करेगा। वीडियो खबर के लिए स्क्रिप्ट 25 दिसंबर क्रिसमस के दिन देखा जाता है कि कॉन्वेंट और अन्य अंग्रेजी माध्यम के स्कूल क्रिसमस बनाने के लिए हिंदू बच्चों को सांता क्लॉस बनाते हैं

इस विषय को विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री अनुपाल सिंह झाला ने गंभीरता से लेते हुए प्रथम दृष्ट्या प्रशासन से अपील की है कि वह हिंदू बच्चों को सांता क्लॉस बनाने वाले स्कूलों पर कार्रवाई करें, अन्यथा बजरंग दल अपने हिसाब से फिर ऐसे स्कूल प्रबंधन को सबक सिखाएगा ।

Related Post